26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्बुलेंस कर्मियों के ठिकाने पर चलेगी जेसीबी

ड्यूटी के दौरान ठहरने के लिए होगी परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu

एम्बुलेंस कर्मियों के ठिकाने पर चलेगी जेसीबी



नवलगढ़. आपातकालीन स्थिति में पीडि़तों को अस्पताल तक पहुंचाकर राहत देने वाले 108 एम्बुलेंस कर्मियों को अब खुद के ठोर ठिकाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। ड्यूटी के दौरान जिस कमरे में वे रहते हैं उसको खाली करने के आदेश किए गए हैं। ऐसे में उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल ड्यूटी के दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस परिसर में एम्बुलेंस कर्मियों को रहने के लिए एक कमरा आवंटित किया हुआ है। लेकिन पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस के सामने से हाइवे रोड पर फोरलाइन सड़क बनने के कारण यह कमरा रोड बाउंड्री में आ रहा है। इसके चलते इस कमरे को तोड़ा जाएगा। इस वजह से एम्बुलेंस कर्मियों को कमरा खाली करने के लिए उच्चाधिकारियों ने मौखिक रूप से आदेश दिए हैं। कमरा खाली करवाए जाने के कारण एम्बुलेंस कर्मियों के सामने ड्यूटी के दौरान रुकने की समस्या खड़ी हो गई है। एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि कमरा खली करवाए जाने से उनके सामने रिकॉर्ड समेत अन्य सामान रखने में दिक्कत होगी। वहीं कमरे के अभाव में गर्मी, सर्दी, बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कमरा खाली करवाए जाने से उनके लिए राजकीय अस्पताल या फिर अन्य जगह पर पूर्व ड्यूटी के दौरान रुकने के लिए कमरे की व्यवस्था करने की मांग की है।