26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवलगढ़ से सालासर के लिए रवाना हुई निशान पदयात्रा

जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत

2 min read
Google source verification
jhunjhunu

नवलगढ़ से सालासर के लिए रवाना हुई निशान पदयात्रा

नवलगढ़. अंजनीकुमार सेवा संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में रविवार को कस्बे से सालासर के लिए 13 वीं पालकी-निशान पदयात्रा रवाना हुई। यात्रा को कैलाश चोटिया, नवलगढ़ सब्जी मंडी अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने रवाना किया। निशान पदयात्रा का कस्बे में जगह-जगह पर स्वागत किया गया। नाहरसिंह पार्क के पास राममोहन सेकसरिया, सेकसरिया स्कूल के सामने राजकुमार छावछरिया, सुनील सामरा, गौतम, नानसा गेट के पास काशी सोनी, प्रमोद शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, ओबीसी बैंक के सामने प्रमोद जीवराजका, ने स्वागत किया। वहीं जीपीएस स्कूल के पास योगेंद्र मिश्रा, विनीत घोड़ेला, अरविंद शर्मा, विशाल पंडित ने पेय पदार्थ पिला कर, पोदार कॉलेज के आगे गौरीशंकर, पंकज शाह ने लस्सी पिला कर स्वागत किया।
धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
नवलगढ़. डूंडलोद के कंवरपुरा बालाजी मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर परसरामपुरिया गेस्ट हाउस में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डूंडलोद विद्यापीठ के कार्यकारी अध्य्क्ष रमाकांत शर्मा ने की। बैठक में मेले को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जगदीश पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 18 अप्रेल को दोपहर को शेखावाटी की मशूहर ढप पार्टी की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। शाम चार बजे ध्वज व कलश पूजन करके जुलूस भगवान सत्यनारायण मंदिर से रवाना होकर कंवरपुरा धाम पहुंचेगा।

जुलूस में विभिन्न संस्थान व संगठन की ओर से झाकियां, ऊंट, घोड़े, बग्गी आदि शामिल होंगे। जुलूस में 551 कलश व 251 निशान लिए श्रद्धालु होंगे। वहीं बालाजी धाम में 18 अप्रेल को सुबह अखंड रामायण का पाठ शुरू होगा। झांकियों में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

19 अप्रेल को सुबह बालाजी महाराज को भोग लगाया जाएगा। इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सरपंच राधेश्याम सैनी, सुरेश पूनिया, गिरधारी लाल इंदोरिया, डॉ केडी यादव, मुकेश पारीक, सुमेर गढवाल, बीरबल सिंह ढाका, हरफूल पूनिया, सुरेश नूआवाला, नरेश टेलर, प्रधुम्न शर्मा आदि मौजूद थे।