
जिज्ञासा ले जाती है बड़े लक्ष्य की ओर
नवलगढ़. अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दिया नवलगढ़ की ओर से कस्बे स्थित गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा उत्कर्ष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर डा. विवेक विजय ने युवाओं से कड़ी मेहनत, लगन व लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में लगातार जिज्ञासु रहना चाहिए। जिज्ञासा ही हमे बड़े लक्ष्य की ओर ले जाती है। जयपुर के सन्दीप त्रिपाठी ने युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण विश्वास के साथ आगे बढऩे की बात कही। एडवोकेट विष्णु पारीक सीकर ने जीवन में संस्कारयुक्त आदर्श जीवन शैली अपनाने का आह्वान करते हुए भारतीय संस्कृति को दुनिया की महान संस्कृति बताते हुए इसका अनुसरण करने पर बल दिया। गायत्री परिवार जयपुर के हर्ष मिश्रा ने नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। दिया के नवीन सहल ने जीवन के हर मोड़ पर सुनियोजित योजना बनाकर चलने की सीख दी। हरीश हिन्दुस्तानी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में कैलाश चोटिया, कल्याण सिंह झाझड़, मुरारीलाल शर्मा, जगदीश जांगिड़, विनोद जमालपुरिया, कमल पंवार, सुन्दरलाल सैनी ने अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। रणवीर सिंह, कैलाश सैनी, सन्दीप दायमा, राजेश चौहान, विद्याधर सांखला, विजय दायमा, अखिलेश चावला ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान अतिथियों ने उपस्थित युवाओं को कैरियर गाइडेंस, संस्कार युक्त व नशामुक्त जीवन, आदर्श जीवन शैली, कर्तव्यपरायणता आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रतनलाल सैनी, सुनिल सैनी, ललित सैनी, बजरंग सैनी, संगीता, पूजा चौबदार, पूजा सैनी, कंचन, सुमित्रा, एकता, रामावतार शर्मा, पंकज शर्मा, ओमप्रकाश सैनी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि एडवोकेट हरीश हिन्दुस्तानी ने किया। एडवोकेट कल्याण सिंह व गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने आभार जताया।
Published on:
29 Apr 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
