
परसरामपुरा में निकाली वोट बारात
परसरामपुरा(नवलगढ़). आगामी लोकसभा चुनाव २०१९ को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वोट बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वोट बारात को राजकीय आदर्श उच्च मावि से सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। वोटर बारात में सुमेर पूनिया को दुल्हा बनाया गया। बैंड बाजाजे के साथ निकली वोट बारात लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान तहसीलदार पूर्णसिंह, विकास अधिकारी विक्रम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शिवप्रसाद सैनी, सरपंच किशनलाल, प्राचार्य रमेश रोलन, ओमप्रकाश जांगिड़, दीपाराम, विनोद कुमार, करणीराम, ग्यारसीलाल मीणा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को नवलगढ स्थित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में बैंडवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंड की धुन बजाकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया गया।
वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने अधिक से अधिक मतदान की शपथ दिलवाई। वहीं शनिवार शाम को कार्यक्रम के तहत कस्बे के पोदार सर्किल पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान 51 दीप जलाए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार पूर्णसिंह, विकास अधिकारी विक्रम सिंह, सांवर मल मीणा, सुरेश कुमार, नगरपालिका जेईएन रणजीत गोदारा, एसआई ललित शर्मा, धीरेन्द्र पूनिया, डबलएओ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुभाष चन्द्र, रूपसिंह जेईएन, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
Published on:
29 Apr 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
