26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंडलोद में क्यों लगाया लोगों ने जाम

अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu

डूंडलोद में क्यों लगाया लोगों ने जाम

मुकुंदगढ़. गांव डूंडलोद में पड़ाव की ढाणी बस स्टैंड पर खोले गए शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को सीकर-झुंझुनूं मुख्य हाइवे सड़क पर करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम के चलते एकबारगी सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम और विरोध प्रदर्शन की सूचना पर नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ पुलिस थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिसकर्मियों ने बलवंतपुरा फाटक और डूंडलोद के झंूपा स्टैंड से वाहनों को डायवर्ट कर बाइपास सड़क से होते हुए निकाला। इससे पूर्व ग्रामीणों समेत काफी संख्या में महिलाओं ने मुख्य सड़क पर पत्थर, पेड़ की टहनियां आदि डालकर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामाीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां शराब ठेका खोला गया है वहां पर पड़ाव की ढाणी, छतरी की ढाणी व धोबी नेड़ा का मुख्य बस स्टैंड है। स्टैंड पर विद्यार्थियों, महिलाओं व अन्य लोगों का आवागमन रहता है। यहां शराब ठेका खोलने से शराबियों का जमावड़ा लगा रहने से परेशानी भुगतनी पड़ रही है। इसके बाद नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा और आबकारी सीआई विद्याधर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। अधिकारियों ने मौका देखकर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण सहमत हो गए और जाम हटा दिया गया। पुलिस की ओर से प्रदर्शकारियों की वीडियोग्राफी करवाई गई। गौरतलब है कि इससे पहले ग्रामीणों ने मंगलवार को नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा को ज्ञापन देकर शराब ठेका अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग भी की थी।