
लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से कर रहे मताधिकार का उपयोग
नवलगढ़. क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों के बाहर मतदाताओं को कतार लगनी शुरू हो गई। मतदान करने के लिए कोई अपने परिजनों के साथ आया तो वहीं किसी ने अकेले ही कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 7.21 प्रतिशत रहा जो 11 बजे तक बढ़कर 24.61 प्रतिशत जा पहुंचा। इसके बाद तेज धूप व गर्मी के कारण मतदान की गति धीमी हो गई। दोपहर को कई बूथ सूने नजर आए। कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार करते दिखे। तीन बजे तक कुल 45.30 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बाद मतदान ने फिर गति पकड़ी।
हर किसी में नजर आया उत्साह
मतदान को लेकर हर किसी में उत्साह नजर आया। पुजारी की ढाणी में फूलचन्द गाड़ोदिया की पुत्री रवीना ने शादी से पूर्व अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं गांव बाय में 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी ने अपने पुत्र व पुत्रवधु सरपंच तारा पूनिया के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इसी तरह कस्बे की 101 वर्षीय मंथरा देवी ने अपने बेटे केडी चौबदार के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने परसरामपुरा स्थित बूथ पर अपना वोट डाला।
Published on:
06 May 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
