
यह झुंझुनूं का नेहरू बाजार है....
Neharu Market Jhunjhunu
दुकान के बाहर कब्जा, फिर बाइक, उनके आगे ठेले
झुंझुनूं. यह शहर का नेहरू बाजार है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम से इसे जाना जाता है। शहर के हृदय स्थल गांधी चौक से एकदम नजदीक। कभी यह बाजार शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के मुख्य बाजारों में शामिल था। लेकिन अब यहां दुकानों से ज्यादा संख्या अस्थाई अतिक्रमण की हो गई है। कोई ग्राहक चार पहिया वाहन लेकर तो घुस ही नहीं सकता। सबसे पहले तो दुकान वालों ने अपना सामान रख दिया है। इसके बाद बाइक की भरमार रहती है। जो जगह बचती है उस पर ठेले वाले व रेहड़ी वालों का राज रहता है। ऐसे में आम ग्राहकों का वहां जाना बहुत मुश्किल हो गया है। नगर परिषद व जिम्मेदार अधिकारियों को हकीकत का पता है, लेकिन सभी ने चुप्पी साध रखी है।
दमकल व एम्बुलेंस का मार्ग भी नहीं
यदि इस बाजार में कभी हादसा हो जाए तो वहां दमकल व एम्बुलैंस भी आसानी से नहीं पहुंच सकती। प्रशासन को अभी यह खतरा दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन जिस दिन कोई हादसा हो जाएगा, उस दिन संकट बड़ा हो सकता है। पिछले वर्ष इसी मार्केट से करीब 300 फीट दूर एक गोदाम में आग लग गई थी, तब वहां दमकल का पहुंचना मुश्किल हो गया था। घुस गई तो उसका निकलना मुश्किल हो गया था। प्रशासन एक दिन हरकत में आया, इसके बाद फिर सभी ने आंख मूंद ली।
Published on:
22 Jan 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
