20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या लग्न और 5 शुभ योग में आया नया साल

2024 में शनि और गुरु ग्रह विशेष स्थिति रहेंगे। न्याय और कर्मफल दाता शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में ही विराजमान रहेंगे। गुरु मई 2024 तक मेष राशि में रहेंगे, फिर शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा पूरे साल राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में मौजूद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
कन्या लग्न और 5 शुभ योग में आया नया साल

कन्या लग्न और 5 शुभ योग में आया नया साल

जैसे ही घड़ी की तीनों सूइयां बारह के अंक पर आई हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में नव वर्ष का स्वागत कर जश्न मनाया। किसी ने दूध पिलाकर नया साल मनाया तो कहीं होटलों में पार्टियां हुई। मंडावा में बड़ी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आए। इधर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 सोमवार को कुमार योग, आयुष्मान, आदित्य मंगल, गजकेसरी और लक्ष्मी नारायण योग का संयोग बन रहा है। इन 5 शुभ योग में नए साल की शुरुआत होना पुण्य फलदायी माना जा रहा है।पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार वर्ष 2024 में शनि और गुरु ग्रह विशेष स्थिति रहेंगे। न्याय और कर्मफल दाता शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में ही विराजमान रहेंगे। गुरु मई 2024 तक मेष राशि में रहेंगे, फिर शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा पूरे साल राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में मौजूद रहेंगे। इस वर्ष पांच गुरु पुष्य योग और तीन रवि पुष्य योग होंगे। शेखावाटीकी वृद्धि और उन्नति के लिए भी यह साल अच्छा साबित होगा। पर्यटन और अन्य व्यवसायों के लिए आर्थिक लाभ व उन्नति लेकर आएगा।

स्वागत किया

मंडावा. होटलो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अरविन्द पारीक, मधु सुदन खेमाणी ने बताया कि पर्यटकों की मेहमानबाजी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी गई। किशोर थलिया,बलबीर, महाबीर थलिया के नेतृत्व में भी विदेशी पर्यटकों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग