19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खबर में जानिए झुंझुनूं में कौन-कौन बनेंगे पालिका के अध्यक्ष

नवलगढ़ में कांग्रेस के सोयब, मुकुंदगढ़ में कांग्रेस के मनीष चौधरी और मंडावा में कांग्रेस के नरेश चौधरी अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं शेष जगह जिस तरफ निर्दलीय वोट देंगे ताज उसी के सिर रहेगा।

4 min read
Google source verification
इस खबर में जानिए झुंझुनूं में कौन-कौन बनेंगे पालिका के अध्यक्ष

इस खबर में जानिए झुंझुनूं में कौन-कौन बनेंगे पालिका के अध्यक्ष

#palika chunav jhunjhunu
झुंझुनूं. नगर पालिकाओं में अध्यक्ष का पद कौन संभालेगा, इसका फैसला तो सात फरवरी को होगा, लेकिन नवलगढ़, मंडावा व मुकुदगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। नवलगढ़ में कांग्रेस के सोयब, मुकुंदगढ़ में कांग्रेस के मनीष चौधरी और मंडावा में कांग्रेस के नरेश चौधरी अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं शेष जगह जिस तरफ निर्दलीय वोट देंगे ताज उसी के सिर रहेगा।


चिड़ावा में सुरेश भूकर व उनकी पत्नी
सरिता ने भरा फार्म

चिड़ावा.नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को सात जनों ने पर्चे दाखिल किए। जिसमें वार्ड 29 से चुनाव लडऩे वाले भूकर का नामांकन भी शामिल है। रिटर्निंग अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन संपत देवी, मोहित सैनी, अनूप भगेरिया, सरिता भूकर, संतोष देवी, कैलाश देवी बसवाला और सुरेश भूकर ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि भूकर द्वारा चुनाव हारने के बावजूद पर्चा भरने की चर्चा रही। इस संबंध में तहसीलदार महेंद्र मूंड ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र का कोई भी मतदाता नामांकन कर सकता है। हालांकि नामांकन स्वीकार करना या नहीं करना नियमों पर निर्भर करता है।

कांग्रेस से सुमित्रा सैनी और भाजपा से अनूप भगेरिया को टिकट
चिड़ावा.नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए। जहां कांग्रेस ने सुमित्रा सैनी को तथा भाजपा ने अनूप भगेरिया को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की तरफ से महेंद्र कुल्हार और सुरेश डांगी ओजटू ने प्रत्याशी का सिंबल सौंपा। वहीं भाजपा पर्यवेक्षक विनोद चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, सुनील लांबा, विकास भालोठिया ने सिंबल आदि सिंबल देने पहुंचे।

एक ही परिवार से तीन नामांकन
चिड़ावा.अध्यक्ष पद के लिए एक ही परिवार से तीन जनों ने पर्चे दाखिल किए। जिसमें संतोष देवी, उनके पुत्र सुरेश भूकर और पुत्रवधु सरिता भूकर ने पर्चे दाखिल किए।

#palika chunav jhunjhunu

भाजपा से जयप्रकाश मैदान में

नवलगढ़. रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि कांग्रेस से मोहम्मद शोयब तथा भाजपा से जयप्रकाश शर्मा ने अपना नामांकन फार्मजमा करवाया है। तीन फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। चार फरवरी को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। सात फरवरी को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चुनाव होंगे। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद शोयब डॉ. राजपाल शर्माके नेतृत्व में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए नगरपालिका पहुंचे। वहीं भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमेन्द्र चारण,जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा आदि के साथ नगरपालिका पहुंचे। ....................................................................................
शोयब हैं निवर्तमान उपाध्यक्ष
चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद शोयब निवर्तमान नगरपालिका उपाध्यक्ष है। वहीं भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा भाजपा के पूर्वशहर मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद शोयब के साथ आए समर्थकों ने बाबा रामसापीर के जयकारे लगाए। वहीं भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा के समर्थकों ने जयश्री राम व भारत माता की जय के नारे लगाए।
--------------------------------------.......................
उदयपुरवाटी में अध्यक्ष के लिए पांच मैदान में
उदयपुरवाटी. नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम मंगलवार को तीन नामांकन आए। वार्ड छह से निर्दलीय पार्षद ललिता सैनी ने भाजपा से, वार्ड सात से निर्दलीय पार्षद ज्योती सैनी ने निर्दलीय से और वार्ड 13 से कांग्रेस के पार्षद विश्वेश्वरलाल सैनी ने निर्दलीय के रूप में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब तक पांच पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए है। जिनमें कांग्रेस से रामनिवास सैनी, भाजपा से अनिल कुमार, भाजपा से ललिता सैनी, निर्दलीय ज्योति सैनी, निर्दलीय विश्वेश्वरलाल सैनी ने नामांकन दाखिल किए है। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास सैनी के नाम से सिंबल रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा। भाजपा की ओर प्रभारी ताराचंद धायल ने ललिता सैनी के नाम से सिंबल रिटर्निंग अधिकारी को दिया।

#palika hucnav jhunjhunu
सूरजगढ: पुष्पा गुप्ता, कृष्णा कंवर व आशा सैनी मैदान में
सूरजगढ़. नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 7 फरवरी को होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र भरने के अन्तिम दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरे। रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 आवेदन पत्र भरे गए है। उन्होंने बताया कि भाजपा से पुष्पा देवी गुप्ता, कांग्रेस से कृष्णा कंवर तथा निर्दलीय के तौर पर आशा सैनी ने आवेदन भरा। इसी प्रकार मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से आवेदन करने आई कृष्णा कंवर पूर्व चेयरमैन सुुुुरेश शर्मा, युवा नेता डॉ. प्रवीण कुमार, पार्षद नरेन्द्रसिंह शेखावत सहित कई लोग के साथ अपना आवेदन पत्र भरा। मंगलवार को विधायक सुभाष पूनिया, चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश यादव, पंस.प्रधान बलवान सिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत व सेवाराम गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरी प्रत्याशी पुष्पा देवी गुप्ता के समर्थन में भाजपा पार्टी का सिम्बल जमा करवाया।


खेतड़ी: कांग्रेस से गीता व भाजपा से रीमा ने भरा आवेदन

खेतड़ी. नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन मंगलवार को पांच प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार दो दिनों में कुल छह नामांकन पत्र भरे गए। इनमे कांग्रेस से गीता देवी, भाजपा से रीमा शाह तथा रामकला, संतोष देवी, सोहनी देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नामांकन पत्र दाखिल किए। वही सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी किरणबाला ने पर्चा भरा था।

अध्यक्ष पद चुनाव के तीन नामांकन-पत्र दाखिल
मंडावा. नगरपालिका के अध्यख पद के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी व मलसीसर एसडीएम शकुंतला चौधरी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सोनी, भाजपा से इब्राहीम रंगरेज तथा निर्दलीय प्रत्याशी सत्तार राइन ने नामांकन दाखिल किया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग