भाद्रपद के माह में राजस्थान के शेखावाटी के जो श्रद्धालु तिरुपति बालाजी मंदिर, मदुरै के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी व रामेश्वरम सहित अनेक जगह के मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए स्पेशल रेल का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का नाम गौरव टूरिस्ट ट्रेन रखा गया है।यह ट्रेन तेरह अगस्त से शुरू होगी। झुंझुनूं के यात्री इस ट्रेन में नजदीकी स्टेशन सीकर से बैठ सकेंगे। आइआरसीटीसी इस यात्रा के लिए सीकर से गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू करेगा। 13 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा 12 दिन की होगी। यह ट्रेन जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़ से भी सवारियां लेती हुई आगे बढ़ेगी। यात्रा की वापसी 24 अगस्त को होगी। यात्रा के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट और जयपुर में बनीपार्क स्थित कार्यालय में पंजीयन कराया जा सकता है। आवेदन शुरू हो चुके हैं।
किसी भी जिले व आयु वर्ग का व्यक्ति यात्रा के लिए पंजीयन करवा सकता है। इसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। चाहे तो कोई अकेला भी यात्रा कर सकता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन होगा। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन में आइआरसीटीसी रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी। ट्रेन में इकॉनमी एसी व सामान्य कोच, आधुनिक किचन-कार, बायो -टॉयलेट्स आदि की सुविधा होगी।
आइआरसीटीसी ने यात्रा तीन श्रेणियों में कराएगी। इसमें 26 हजार 995 रुपए की इकॉनमी श्रेणी में ट्रेन, आवास व बस सुविधा नॉन- एसी होगी। 38 हजार 635 रुपए की स्टैंडर्ड श्रेणी में ट्रेन यात्रा एसी तथा आवास व बस की सुविधा नॉन एसी होगी। इसी तरह 51 हजार 75 रुपए के कंफर्ट वर्ग के पैकेज में सभी सुविधाएं एसीयुक्त होगी। कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, भोजन, स्थानीय वाहन व मन्दिर दर्शन की सुविधा आइआरसीटीसी की होगी। बीमा के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी यात्रा में एलटीसी सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।
यह यात्रा भाद्रपद माह में शुरू होगी। जानकारों का कहना है इस समय ना तो ज्यादा गर्मी रहेगी ना ही सर्दी। बरसात के मौसम में हर तरफ हरियाली का नजारा रहेगा। रास्ते में नदी, नाले व ताल तलैया भी भरे हुए नजर आएंगे। ऐसे में मौसम भी सफर को यादगार बनाने वाला रहेगा।
Published on:
19 Jun 2025 11:14 pm