22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक

वॉलीबाॅल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी मनेष का पीहर गिलों की ढाणी (ढाणियां भोड़की) में है। मनेष बालिकाओं को खाली समय में सेल्फ डिफेंस की निशुल्क ट्रेनिंग भी देती है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक

पुलिस निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक

Police Inspector Manesh Gill Jhunjhunu

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भीखनसर गांव की रहने वाली राजस्थान पुलिस में सीआईडी इंटेलिजेंस में निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। जयपुर पुलिस मुख्यालय पर आयोजित समारोह में गिल को यह पदक पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजीपी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर, आईजी सिक्योरिटी राजेश मीणा व अन्य अधिकारियों ने प्रदान किया। यह पदक भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए दिया जाता है। वॉलीबाॅल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी मनेष का पीहर गिलों की ढाणी (ढाणियां भोड़की) में है। मनेष बालिकाओं को खाली समय में सेल्फ डिफेंस की निशुल्क ट्रेनिंग भी देती है।

------------------------------
राजीव पूनिया पुलिस पदक से सम्मानित
झुंझुनूं. सीआरपीएफ में कार्यरत मोडसरा का बास के जवान राजीव कुमार पूनिया को अदम्य साहस और शौर्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में गढ़चिरोली महाराष्ट्र में सीआरपीएफ़ की 55वीं बटालियन में हवलदार जीडी राजीव कुमार पूनिया को बुधवार को वसंत बिहार दिल्ली स्थित सीआरपीएफ़ के शौर्य इंस्टीट्यूट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वीरता के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग