
पुलिस निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक
Police Inspector Manesh Gill Jhunjhunu
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भीखनसर गांव की रहने वाली राजस्थान पुलिस में सीआईडी इंटेलिजेंस में निरीक्षक मनेष गिल को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। जयपुर पुलिस मुख्यालय पर आयोजित समारोह में गिल को यह पदक पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजीपी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर, आईजी सिक्योरिटी राजेश मीणा व अन्य अधिकारियों ने प्रदान किया। यह पदक भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए दिया जाता है। वॉलीबाॅल की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी मनेष का पीहर गिलों की ढाणी (ढाणियां भोड़की) में है। मनेष बालिकाओं को खाली समय में सेल्फ डिफेंस की निशुल्क ट्रेनिंग भी देती है।
------------------------------
राजीव पूनिया पुलिस पदक से सम्मानित
झुंझुनूं. सीआरपीएफ में कार्यरत मोडसरा का बास के जवान राजीव कुमार पूनिया को अदम्य साहस और शौर्य के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में गढ़चिरोली महाराष्ट्र में सीआरपीएफ़ की 55वीं बटालियन में हवलदार जीडी राजीव कुमार पूनिया को बुधवार को वसंत बिहार दिल्ली स्थित सीआरपीएफ़ के शौर्य इंस्टीट्यूट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वीरता के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया।
Published on:
12 Oct 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
