22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं के प्रत्यूष के वीडियो खुद के इंस्टाग्राम पर लगाते हैं अक्षय कुमार

प्रत्यूष के अनुसार उनके वीडियोज को बालीवुड की कई फिल्मी हस्तियों अक्षय कुमार, टोनी कक्कड़, पंजाबी गायक हनी सिंह सहित ने प्रशंसा के साथ वीडियोज को लाइक कर वायरल किया।

3 min read
Google source verification
झुंझुनूं के प्रत्यूष के वीडियो खुद के इंस्टाग्राम पर लगाते हैं अक्षय कुमार

झुंझुनूं के प्रत्यूष के वीडियो खुद के इंस्टाग्राम पर लगाते हैं अक्षय कुमार



झुंझुनूं. प्रतिभा कभी छुपी नहीं रह सकती। जब भी उसे मौका मिलता है। जमाने के सामने आ ही जाती है। ऐसी ही प्रतिभा है ऊभरते डांसर झुंझुनूं निवासी प्रत्यूष महमिया। लॉकडाउन लाखों लोगों के लिए परेशानी का सबब भले ही बना हो लेकिन डांसर प्रत्यूष महमिया के लिए यह एक वरदान से कम नहीं है। डांस की प्रतिभा भले ही प्रत्यूष में बचपन से थी। लेकिन उसे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका लाकडाउन के दौरान मिला। जिसमें उसने पहले चांस में ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया। लॉकडाउन के दौरान फ्लिपकार्ट एंटरटेनर नंबर वन प्लेटफार्म पर देशभर के डांसर के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्यूष ने डांस करके टॉप टेन में जगह बनाई।

#pratyush mahmiya jhunjhunu

इस मुकाबले में वह छठे स्थान पर रहा। जिसके लिए उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला। इस प्लेटफार्म पर यह प्रतियोगिता लॉकडाऊन के दौरान साप्ताहिक होती थी ।
प्रत्यूष के अनुसार इस प्रतियोगिता में हर सप्ताह दस डांसर का चयन किया जाता है। इसके निर्णायक मंडल में फिल्म अभिनेता बरुण धवन, लाफ्टर रानी भारती और डांसर राघव जोयाल है। इनकी ओर से दिया गया एक नंबर एक हजार वोट के बराबर माना जाता है।

#pratyush mahmiya jhunjhunu

ये करना होता है-
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को लाकडाउन की पालना करते हुए अपने घर के हाल , खुली छत आदि जगह ही डांस करते हुए अपनी वीडियो क्लिप बनानी पड़ती है। इसे प्रतियोगिता के प्लेटफार्म पर अपलोड करने पर आनलाइन पर व्यूवर नंबर देने लगते थे। सप्ताह के अंत में नंबर जोड़ कर टॉपटेन की सूची बनाई जाती है। प्रत्यूष इसमें कई बार टॉपटेन के साथ छठे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे। इस प्लेटफार्म पर अबतक 25 हजार से भी ज्यादा युवा जुड़ चुके है। इस प्लेटफार्म पर प्रत्युष के डांस चूड़ी जो खनके को नौ करोड़ दर्शक मिले व 83 लाख लाइक मिले। प्रतियोगिता के अंतिम सप्ताह में भी प्रत्यूष टॉप 25 में रहे।

#pratyush jhunjhunu

बचपन से डांस का जनून
प्रत्यूष केअनुसार उन्हें डांस का शौक बचपन से ही था। स्कूल व कॉलेज के समय छोटेमोटे कार्यक्रम में उसकी प्रस्तुति को लोगों ने सराहा तो उनका हौंसला बढ़ा। फिर पिता प्रमोद कुमार महमिया ने भी इसमें कोई रोक टोक नहीं की तो उनकी डांस की प्रेक्टिस जारी रही।

#dancer pratyush mahmiya

टिकटाक से की शुरुआत
प्रत्युष ने अपने डांस के वीडियो सबसे पहले टिकटाक पर डाले। जहां अच्छा रेस्पांस मिला । लेकिन बाद में इस प्लेटफार्म पर रोक लग गई । लेकिन प्रत्यूष ने हिम्मत नहीं हारी। लाकडाउन के दौरान शुरू हुए फ्लिपकार्ट एंटरटेनर नंबर वन प्लेटफार्म प्रत्यूष ने लगातार आठ सप्ताह वीडियों डालते रहे। जिसमें उन्हें टॉप 25 पर जगह दिलाई। जिसमें उन्हे अबतक दो लाख रुपए की राशि मिल चुकी है।

फिल्मी हस्तियों ने बढ़ाया हौंसला
टिकटाक बंद होने के बाद इन्हे इस जैसे इंडियन वर्जन के प्लेटफार्म ने अप्रोच किया। जिस पर प्रत्यूष अपने वीडियो नियमित अपलोड कर रहे है। आज इस प्लेटफार्म पर इनके लाखों फेंस जुड़े हुए है। प्रत्यूष के अनुसार उनके वीडियोज को बालीवुड की कई फिल्मी हस्तियों अक्षय कुमार, टोनी कक्कड़, पंजाबी गायक हनी सिंह सहित ने प्रशंसा के साथ वीडियोज को लाइक कर वायरल किया। प्रत्युष के अनुसार पंजाबी गायक हनी सिंह ने उनके गाने पर डांस करने पर उन्हें अपने लोका गाने मे पहने हुए कपड़े भेंट किए। वर्तमान में टकाटक पर प्रत्यूष के लाखो फ्लोवर हैँ।

भविष्य का सपना
ऊभरते कलाकार प्रत्यूष का डांस को लेकर एक सपना है कि वो शेखावाटी में डांस को लेकर कोचिंग खोलना चाहते है। जिसमें ऐसी प्रतिभाओं को सीख कर आगे बढऩे का मौका मिले। वहीं आम अभिभावक के मन में डांस के प्रति लोगों की मानसिकता बदले। हर प्रतिभा मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जा सकती है। उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का यहीं मौका मिल जाए।

-by डॉ दातार सिंह शेखावत

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग