7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया’, जाटलैंड में CM भजनलाल की हुंकार; पेपर लीक पर दिया बड़ा बयान

Rajasthan By Election 2024: झुंझुनू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया।

2 min read
Google source verification

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज झुंझुनू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे, उनको आबाद कर दिया।

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा आज झुंझुनूं में बीजेपी उम्मीदवार राजेन्द्र भांबू के लिए जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "मैं कहना चाहता हूं कि 70 साल में किसी ने राज किया है तो वो कांग्रेस ने किया है। तो आपको पूछने का हक बनता है कि कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे, उनको आबाद कर दिया।

सीएम भजनलाल ने क्या कहा?

इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि मेरे देश के मालिकों जागो और पहचानो कि कौन आपके विकास के लिए काम कर सकता है। उन लोगों से पूछिए, जिन्होंने लंबे समय तक राज किया है। अभी हमारी सरकार को सिर्फ 11 महीने हुए है, जिस दिन हमारी सरकार का एक साल होगा, उस दिन राजस्थान की जनता के सामने एक साल का पूरा का पूरा हिसाब देंगे।

सीएम भजनलाल ने कहा कि वो 70 साल तक शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाते रहे और आप उनको ही तराशते रहे। शेखावाटी का पानी भी गहरा है, यहां का व्यक्ति भी गहरा है। पूरे राजस्थान में जाता हूं और देखता हूं तो पता चलता है कि झुंझुनूं से भोला आदमी कहीं का नहीं है। सीएम बोले कि झुंझुनूं वीर सपूतों, सैनिकों, किसानों, सेठों और शिक्षिकों की धरती है। इस धरती को नमन करता हूं। झुंझुनूं की हवा इस बार बदली बदली सी नजर आने लगी है।

यह भी पढ़ें : REET Exam: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! यहां जानें कब होगी परीक्षा, किस दिन से शुरू होंगे आवदेन?

पेपर लीक को लेकर साधा निशाना

वहीं, पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में 19 में से 17 पेपर लीक हुए, लेकिन हमारी सरकार के दौरान एक भी पेपर लीकर नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि हमने 200 से ज्यादा पेपर माफिया जेल में डाले। हमने 2 साल का कलेंडर दिया है। जगह निकाली हैं। तय किया है कि कब पेपर होना है, परिणाम किस दिन आना है। कैबिनेट ने 90 हजार वैकेंसी निकाली, हमने मंजूरी दी है।

गुढ़ा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि झुंझुनूं कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन इस बार हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बीजेपी और कांग्रेस के समीकरणों को बिगाड़ कर रख दिया है। गुढ़ा एक तरफ तो मुस्लिम इलाकों में अच्छी खासी भीड़ जुटा पा रहे हैं, दूसरी और गुढ़ा राजपूत समुदाय से होने के कारण वे बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक में भी सेंध लगा रहे हैं। इससे इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। यहां से बीजेपी ने राजेन्द्र भांबू और कांग्रेस ने अमित ओला को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Poll: खींवसर में मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल को बताया ‘रोजड़ा’, पत्नी के लिए दिया ये बयान


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग