
पिलानी.
प्रधानमंत्री की पहल पर कस्बे में बिरला शिशु विहार स्कूल में आयोजित हो रहे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने लोकलाओं की प्रस्तुति दी। सांस्कृति आदान प्रदान के इस कार्यक्रम में जिधर देखो उधर राजस्थानी तथा असम की संस्कृतियों की धूम। कोई विद्यार्थी चाक पर मिट्टी के मटके आदि बनाने में व्यस्त तो चूल्हे पर राजस्थान का परम्परागत भोजन बाजरे की रोटी के साथ चटनी राबड़ी बनाती छात्राएं। एक मंच पर असम की लोक संस्कृति की स्वर लहरियां बिखेरते विद्यार्थी। कोई कठपूतली नृत्य कर रहा है तो कोई थारी ओळयू आवे नामक गीत की भाव पूर्ण प्रस्तुति। यही दृश्य बना है आज कल बिरला शिशु विहार स्कूल में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक आदान प्रदान के इस एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में। शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बिट्स वीसी प्रो. सौविक भट्टाचाय थे। बीईटी निदेशक जनरल एसएस नायर ने अध्यक्षता की। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय एकता के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए इस की वर्तमान में आवश्यकता की जानकारी दी। कार्यक्रम में असम के द संस्कृति स्कूल तथा बिरला शिशु विहार स्कूल के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। सांस्कृतिक विरासत आधारित इस कार्यक्रम को देखने के लिए शुक्रवार को कस्बे के स्कूलों के विद्यार्थी बिरला शिशु विहार स्कूल पहुंचे।
पीडि़त मानवता के लिए करें युवा रक्तदान
पिलानी. पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह रायला की पुण्यतिथि पर कस्बे के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में रक्तदान शिविर शुक्रवार को लगा। बिरला सार्वजनिक अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला मुख्यअतिथि थे। साहित्यकार नागराज शर्मा ने अध्यक्षता की। जिला प्रमुख सुमन रायला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह झाझडिय़ा, पूर्व मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, पूर्व जिला प्रमुख डा. राजबाला ओला, पूर्व प्रधान माणकचन्द, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कायम खानी महासभा के प्रदेश संयोजक कर्नल शोकत अली, जिला परिषद की अतिरिक्त सीओ प्रतिष्ठा पिलानियां विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने ईश्वर सिंह रायला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया तथा उनके द्वारा क्षेत्र में दिए योगदान को रेखांकित किया। शिविर में कस्बे तथा आस- पास के युवाओं ने 8 7 युनिट रक्तदान किया।
Published on:
21 Apr 2018 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
