11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस उड़ाने वाली भारत की बेटी: राजस्थान की मोहना सिंह ने रचा इतिहास, अब आसमान भी करता सलाम…

Rajasthan Fighter Pilot: घर में देशभक्ति का माहौल और आंखों में आकाश छूने का सपना—यही था वो ईंधन, जिसने मोहना को बनाया भारत की सबसे बहादुर बेटियों में एक।

less than 1 minute read
Google source verification

Mohana Singh

Tejas Pilot: झुंझुनूं की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां की बेटियां सिर्फ घर नहीं, देश की सीमाएं भी संभाल सकती हैं। राजस्थान की शेरनी, स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह, भारत की पहली महिला पायलट बनीं जिन्होंने देश के स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस को दुश्मनों की ओर गरजते हुए उड़ाया।

मोहना सिर्फ नाम नहीं, अब एक पहचान बन चुकी हैं—हर उस लड़की के लिए जो सपनों को सिर्फ देखती नहीं, उन्हें आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाना चाहती है। मोहना का जन्म 22 जनवरी 1992 को झुंझुनूं के पापड़ा गांव में हुआ। उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर रहे हैं। घर में देशभक्ति का माहौल और आंखों में आकाश छूने का सपना—यही था वो ईंधन, जिसने मोहना को बनाया भारत की सबसे बहादुर बेटियों में एक।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की बहू, सेना की शेरनी: प्रेरणा सिंह की कहानी जिसने परंपरा और पराक्रम को जोड़ा

2019 में जब मोहना सिंह ने तेजस फाइटर जेट को उड़ाया, तो इतिहास लिखा गया। आज वह तेजस जैसे घातक विमान को उड़ाकर देश की हवाई सुरक्षा का हिस्सा बन चुकी हैं। हाल ही में जोधपुर में हुए युद्ध अभ्यास 'तरंग शक्ति' में उन्होंने फिर से अपना लोहा मनवाया। भारत सरकार ने उन्हें ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से नवाजा है। जहां कई लड़कियां अभी तक समाज की बेड़ियों में उलझी हैं, वहीं मोहना ने इन्हीं बेड़ियों को पंख बना डाला। आज जब वो तेजस के कॉकपिट में बैठती हैं, तो पूरा देश सिर गर्व से ऊंचा करता है।

यह भी पढ़ें: बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर से आ रही बड़ी खबरें, बंकर बना रहे, गावों में अलर्ट … ताजा जानकारी