
pm modi in jhunjhunu
झुंझुनूं.
अन्तरराष्टीय महिला दिवस आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुंझुनूं आएंगे। वे यहां पर करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। झुंझुनूं जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.55 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे। वे सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.55 बजे झुंझुनं हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां हवाई पट्टी (सभा स्थल) पर राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करेंगे। साथ ही झुंझुनूं से प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 के मौके पर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश में लागू करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर 2.35 बजे सभा स्थल से हेलीपेड के लिए रवाना होकर दोपहर 2.45 पर दिल्ली सफदरगंज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
नेताजी सिलवाने लगे कुर्ते-पायजामे
पीएम मोदी की सभा में नेता चकाचक दिखने के लिए कुर्ते-पायजामे सिलवाने में जुट गए हैं। शहर में टेलरों के यहां बड़ी संख्या में कुर्ते-पायजामे सिलवाने के लिए आ रहे हैं।इ नमें पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता तक शामिल हैं।
चमकने लगे नये चेहरे
पीएम के झुंझुनूं आगमन को लेकर भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताबेहतर परमफार्मेंस दिखाने में जुटा है। कई निस्क्रिय रहे चेहरों के साथ-साथ ही कुछ नये चेहरे भी टिकट के चक्कर में चमकने लगे हैं।
लोगों को जुटाने के लक्ष्य के लिए दौड़-धूप
प्रत्येक विधानसभा वार सभा में लोगों की भीड़ को लाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता दौड़-धूप करते नजर आ रहे हैं। झुंझुनूं जिले की प्रत्येक विधानसभा से पार्टी की ओर से चालिस-चालिस हजार का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में रात-दिन लोगों से संपर्ककिया जा रहा है।
अधिकारियों की ली बैठक
झुंझुनूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अजमेर डिस्कॉम के एमडी बीएम भामू ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों को लेकर जायजा लिया व निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।भामू ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।रविवार शौकत अली चौहान के नेतृत्व में वार्डों में जनसम्पर्क किया।इधर, 50 हजार रुपए तक किसानों के कर्ज माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
Updated on:
05 Mar 2018 12:43 pm
Published on:
05 Mar 2018 11:02 am

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
