22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : यहां शुरू हुआ राजस्थान का दूसरा सैनिक स्कूल, देशभर के फौजी परिवारों को मिलेगा फायदा

प्रदेश के दूसरे व देश का 27वां सैनिक स्कूल बुधवार को झुंझुनूं में शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan second sainik school open in jhunjhunu

झुंझुनूं.

प्रदेश के दूसरे व देश का 27वां सैनिक स्कूल बुधवार को झुंझुनूं में शुरू हो गया है। फिलहाल डाइट कैंपस में अस्थाई भवन में नए स्कूल की कक्षाएं शुरू की गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर हुई चयन परीक्षा के बाद झुंझुनूं की सैनिक स्कूल में 80 बच्चों को कक्षा छह में प्रवेश दिया गया।


जिनका सुबह सांसद संतोष अहलावत ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेशकुमार यादव के अलावा सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल वरूण वाजपेयी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि झुंझुनूं में सैनिक स्कूल का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला हमेशा अव्वल स्थान पर रहता है अब देश सेवा में उच्च अधिकारियों के पदों पर भी जिले के नौजवान अपना हुनर दिखा पाएंगे। प्रिंसीपल की मांग पर सांसद कोटे से स्कूल को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की। स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि 8 0 बच्चों में से 70 प्रतिशत बच्चे प्रदेश के जिलों से हैं। वहीं 30 प्रतिशत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे आठ प्रदेशों से आए है। कुल नौ प्रदेशों के 8 0 बच्चों को प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से स्कूल अपने स्थायी भवन दोरादास स्थित भवन में चलेगा। जिसके प्रथम चरण का कार्य करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा। सैनिक स्कूल के प्राचार्य वाजपेयी ने बताया कि 22 मई को स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

Read More :

नोटों से भरा ट्रक बैंक न पहुंचकर पहुंचा थाने, पुलिस को बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अपनाया ऐसा तरीका, किसी को नहीं हो रहा यकीन

मां गई हुई थी पीहर, भाई स्कूल, नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुसा युवक और फिर आने लगी चिल्लाने की आवाज

अब मेडिकल संचालकों ने अगर ऐसा नहीं किया तो हो सकती है जेल !, लेकिन मरीजों को यूं होगा फायदा