5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Tourism: पर्यटन स्थलों को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, पर्यटकों को मिलेगी राहत

Rajasthan Tourism: सरहद पर देश की रक्षा कर चुके रिटायर्ड फौजी अब राजस्थान के प्रमुख पयर्टक स्थलों पर पधारो म्हारे देस बोलते नजर आएंगे। इसके अलावा रौबदार मूंछों वाले यह फौजी राजस्थानी पगड़ी पहनकर पर्यटकों को सुरक्षा भी देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
101.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/झुंझुनूं। Rajasthan Tourism: सरहद पर देश की रक्षा कर चुके रिटायर्ड फौजी अब राजस्थान के प्रमुख पयर्टक स्थलों पर पधारो म्हारे देस बोलते नजर आएंगे। इसके अलावा रौबदार मूंछों वाले यह फौजी राजस्थानी पगड़ी पहनकर पर्यटकों को सुरक्षा भी देंगे। राजस्थान की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान पर्यटन का भी है। लेकिन अनेक जगह ऐसा देखा गया है कि पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों से कई बार ठगी हो जाती है। उनके साथ गलत हरकत के भी कई मामले सामने आ चुके। ऐसे अब पर्यटकों को सही जानकारी मिले। उनके साथ किसी प्रकार की ठगी नहीं हो। राजस्थानी परम्परा से उनका स्वागत हो। इसके लिए पूरे राज्य में 500 पर्यटक मित्र लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जातिगत जनगणना पर मंत्री खाचरियावास का बड़ा बयान, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पयर्टन मित्र लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पर्यटक मित्र देशी-विदेशी पर्यटकों की वांछित सहायता, कानूनव्यवस्था, सुरक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे। इनकी नियुक्ति राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन लि. के माध्यम से होगी। प्रत्येक पर्यटक मित्र को 15,200 रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इससे लगभग 13 करोड़ रुपए सरकार को चुकाने पड़ेंगे।

यहां लगेंगे
पुष्कर, हवामहल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर किला, जैसलमेर, लेक पैलेस उदयपुर, माउंट आबू, सिलीसेढ़, जोधपुर, बीकानेर, कुम्भलगढ़, जूनागढ़, गागरोन सहित राजस्थान के सभी प्रमुख पयर्टक स्थलों पर पर्यटक मित्र लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हाई-फाई सुविधाएं फिर भी आधी खाली दौड़ रही वंदेभारत, सामान्य ट्रेनों में पांव रखने की जगह नही

इनका कहना है
जिले में पर्यटन स्थलों पर दस पर्यटक मित्र लगाए जाएंगे। इनकी नियुक्ति से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उनको सही जानकारी के साथ सुरक्षा भी मिल सकेगी।
-देवेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक पर्यटन