झुंझुनूं. झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखण्ड के जाखल में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में कबड्डी मैच के दौरान बाहर से आए युवकों ने खिलाड़ियों से मारपीट करते हुए जमकर उत्पात मचाया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गुढा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया हैं। जानकारी के अनुसार जाखल गांव में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी के मैच का हो रहा था। इसी दौरान कुछ युवक उत्पात मचा रहें थे जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने युवकों को टोका तो युवकों को नागवार गुजरा ओर युवकों ने अपने साथियों को स्कूल में बुलाकर उत्पात मचाते हुए स्कूल में खेलने आए खिलाड़ियों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की ये घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर गुढा पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हिरासत में लिया हैं।
शहरों में उत्साह फीका
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर कलक्टर सहित प्रशासन के बड़े अधिकारी, अनेक शिक्षा अधिकारी, नगर परिषद की टीम होने के बावजूद खेलों का उत्साह पहले दिन शनिवार को फीका रहा। राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए झुंझुनूं शहर में कुल 16377 खिलाडि़यों का पंजीयन किया गया था, लेकिन मौके पर 16 सौ खिलाड़ी भी नहीं पहुंचे। इसके बाद शारीरिक शिक्षकों ने स्कूलों के बच्चों को लाकर प्रशासन की लाज बचाई। सूत्रों का कहना है कि पंजीयन करने वालों ने संख्या बढ़ाने के लिए जनआधार में जितने भी नाम थे, उनके सभी के पंजीयन कर दिए। जबकि गांवों में किसी बड़े अधिकारी के नहीं होने के बावजूद जोरदार उत्साह रहा। महिलाओं ने मंगलगीत गाकर उत्साह बढ़ाया। खुद भी मैदान में उतरी। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुआ।
पीटीआई का महत्व कम हुआ: नगमा
समारोह की मुख्य अतिथि सभापति नगमा बानो ने कहा कि हमारे जमाने में खूब खेल होते थे। उत्साह रहता था। अब खेलने वाले कम हो गए। ऐसा लग रहा है जैसे पीटीआई का महत्व ही कम हो गया। लेकिन यह खेल फिर से युवा पीढ़ी को फिट रखने का काम करेंगे।