18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन सिलता है खाटूश्यामजी का ध्वज, क्या है विशेषता

शिखर पर चढऩे वाले निशान की लम्बाई साढ़े 9 और चौड़ाई 11 फीट होती है। इसे तैयार करने में 13 मीटर सफेद कपड़ा लगता है। जिसमें 2 मीटर लाल व दो मीटर हरा कपड़ा शामिल है। ध्वज सिलने के अलावा पेन्टिग सहित अन्य कार्य करने में 5 दिन लगते हैं। ध्वज को लगाने के लिए साढ़े 13 फीट का बांस होता है। जिसे 21 मीटर लम्बी रस्सी के सहारे संतुलित किया जाता है।

2 min read
Google source verification
जानिए कौन सिलता है खाटूश्यामजी का ध्वज, क्या है विशेषता

जानिए कौन सिलता है खाटूश्यामजी का ध्वज, क्या है विशेषता

#rajkumar tailor surajgarh
सूरजगढ़(झुंझुनूं). पूरे देश में प्रसिद्ध सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर के शिखर पर जो ध्वज लहराता है, उसे पिछले 32 साल से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ निवासी राजकुमार टेलर सिल रहे हैं। हर साल सूरजगढ़ से भक्त पैदल चलकर खाटूश्याम जी पहुंचते हैं। वहां फाल्गुन की द्वादशी को ध्वज फहराया जाता है।
आठवीं कक्षा तक पढ़े 52 वर्ष के राजकुमार टेलर ने बताया कि
वे पिछले 32 वर्ष से बाबा का ध्वज सिल रहे हैं। बाबा की कृपा से ही उसका घर परिवार चल रहा है। ध्वज सिलाई के कार्य में उसकी पत्नी रेखा व तीनों बच्चे भी सहयोग करते हैं। राजकुमार से पहले उनके पिता रामवतार टेलर व श्याम भक्त शंकरलाल इन्दोरिया ध्वज बनाते थे। दोनों ने 30 साल तक ध्वज तैयार किया। रामावतार से पहले राजकुमार के दादा तनसुखराम ने करीब 40 साल तक इस ध्वज को तैयार किया था। बाबा श्याम के भक्त हजारी लाल इंदौरिया ने बताया कि सूरजगढ़ से बनकर जाने वाला ध्वज पिछले 373 वर्ष से चढ़ाया जा रहा है। इस बार खाटू श्याम के वार्षिक मेले में 374वां ध्वज चढ़ाया जाएगा।

#rajkumar tailor surajgarh

ना रंग बदला ना आकार

शिखर पर चढऩे वाले निशान की लम्बाई साढ़े 9 और चौड़ाई 11 फीट होती है। इसे तैयार करने में 13 मीटर सफेद कपड़ा लगता है। जिसमें 2 मीटर लाल व दो मीटर हरा कपड़ा शामिल है। ध्वज सिलने के अलावा पेन्टिग सहित अन्य कार्य करने में 5 दिन लगते हैं। ध्वज को लगाने के लिए साढ़े 13 फीट का बांस होता है। जिसे 21 मीटर लम्बी रस्सी के सहारे संतुलित किया जाता है। इसके साथ ही ध्वज के ऊपर मोरपंखी भी लगी होती है। ध्वज पर श्याम प्रभु की नीले घोड़े पर सवार हुए का चित्र अंकित किया जाता है। इसकेचारों तरफ हरे रंग के कपड़े से बार्डर व पीले रंग के कपड़े से सजावट की जाती है। ध्वज पर अपने बछड़े को दूध पिलानी गाय का चित्र भी बनाया जाता है। सूरजगढ़ का नाम भी इस पर अंकित होता है।
ध्वज तैयार करने में 11 हजार रुपए के करीब खर्च आता है। जो श्याम भक्त निशान चढ़ाने का इच्छुक होता है। उसे उक्त खर्चा वहन करना पड़ता है। इसके लिए पहले से मंदिर कमेटी से सम्पर्क कर निशान के लिए अपना नाम दर्ज करवाना पड़ता है।

तीन मार्च को होगी ध्वज स्थापना
सूरजगढ़ से खाटू जाने वाले ध्वज की स्थापना 3 मार्च को सूरजगढ़ स्थित श्याम मंदिर में होगी। इसके बाद 9 मार्च को पदयात्री इस ध्वज को लेकर खाटू के लिए रवाना होंगे। 15 मार्च द्वादशी के दिन मंदिर में ध्वज फहराया जाएगा। यही ध्वज खाटूश्यामजी मंदिर पर पूरे एक साल तक लहराता है।

---------------
रिपोर्ट लक्ष्मीकांत शर्मा


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग