
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
झुंझुनूं. जिले के भड़ौंदा खुर्द निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि टीम का गठन कर हत्या के आरोपियो के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। इसमें एक आरोपी गुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव हांसलसर निवासी कुलदीप पुत्र समुद्र मील को गिरफ्तार किया गया है। कच्छावा ने बताया कि आरोपी का पहले का आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जिले या जिले के बाहर आरोपी के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज है तो उसकी जानकारी ली जा रही है। अन्य आरोपियों का आपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। निश्चित संख्या से अधिक मामले दर्ज होने पर आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए चार टीमे दबिश दे रही हैं।गौरतलब है कि काटली नदी में राकेश की कार को कैंपरों से टक्कर मारी गई और फिर धारदार हथियार, सरियों व लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की गई। मामले में गब्बर गैंग के सरगना गब्बर, कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर देशबंधु, विश्वबंधु, रवि कुमार बलौदा तथा दिनेश मालसरिया, प्रदीप मगुआ, रमेश, मंजीत, अजित, कुलदीप, उमेश बाबल, इमरान शेख, सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
वांछित आरोपियों पर रखा 5 हजार का इनाम
नामजद व वांछित आरोपियों की सुचना देने वालों को जिला पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा। प्रत्येक वांछित अभियुक्त के लिए पांच हजार रुपए इनाम रखा गया है। एसपी ने कहा कि हत्या के मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोग पुलिस के रेडार पर हैं। मामले की जांच गैंगवार व छात्रसंघ चुनाव दोनों को मध्यनजर रखकर की जा रही है।
पुलिस की मिलीभगत के आरोपों की हो रही है जांच
एसपी कच्छावा ने बताया कि उक्त मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस की मिलीभगत के आरोप को लेकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ही नहीं बल्कि अन्य किसी भी मामले में पुलिस की मिलीगभगत सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह है पुलिस पर आरोप
बताया जा है कि झुंझुनूं शहर में स्थित लालकोठी में कुछ आरोपी सट्टे की बुक भी लिखते थे। सट्टे की पर्चिंयां भी यहीं बनती थीं। लोगों का आरोप है पुलिस ने यहां एक बार भी कार्रवाई नहीं की।
Published on:
14 Sept 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
