
Rakesh Verma MapmyIndia जानें कौन हैं राकेश वर्मा, जिनको मिलेगा बिट्स रत्न अवार्ड
Rakesh Verma Map My India राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिट्स पिलानी कैंपस में रविवार को दीक्षांत समारोह होगा। इसमें दूसरा बिट्स रत्न अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।
पिछले साल से शुरू किए गए बिट्स रत्न अवार्ड के लिए इस बार राकेश वर्मा का चयन किया गया है। वर्मा मेप माई इंडिया Map My India के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह 1972 में बिट्स पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद अमरीका चले गए थे। वहां से वापस आने के बाद उन्होंने 1995 में मैप माई इंडिया की स्थापना की। उन्होंने भारत की सड़कों और स्थानों को डिजिटली किया और भारत के डिजिटल मैप डेटा डवलपर बन गए। राकेश वर्मा को उनकी ना केवल इस उपलब्धि के लिए बल्कि बिट्सियंस को उनके कॅरिअर में मदद करने तथा हाल ही में उन्होंने 15 करोड़ रुपए की लागत से कंवेंशन सेंटर बनाने की घोषणा कर अपनी बिट्स के प्रति प्रेम को साबित किया। इन उपलब्धियों के कारण उन्हें दूसरा बिट्स रत्न अवार्ड 2023 दिया जाएगा।
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन रहेंगी मुख्य अतिथि
Bits Pilani दीक्षांत समारोह का शुभारंभ रविवार सुबह सवा नौ बजे होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक रही डॉ. सौम्या स्वामीनाथन रहेगी। वहीं कार्यक्रम में वीसी प्रो. वी. रामगोपाल राव, पिलानी कैंपस डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार बरई तथा रजिस्ट्रार कर्नल एस चक्रवर्ती समेत बिट्स के विभिन्न विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर्स मौजूद रहेंगे। बिट्स के मीडिया विभाग के प्रो. गजेंद्र सिंह चौहान व रमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 1461 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी। जिसमें स्नातक के 205 छात्राओं समेत 1000 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर के 105 छात्राओं समेत 380 विद्यार्थी और पीएचडी की 34 छात्राओं समेत 81 विद्यार्थी शामिल है। वहीं तीन विद्यार्थियों को टॉप करने पर पदक मिलेंगे। जिनमें प्रतीक रंजन मित्रा को स्वर्ण पदक, कुशाग्र पिपरैया को रजत पदक तथा जसलिन कौर को कांस्य पदक से उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
29 Jul 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
