19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब …और रामेश्वर लाल पहुंच गया जैसलमेर

रामेश्वरलाल रात्रि में दो बजे के करीब तीजों वाले जोहड़ के पास स्थित आश्रम के बाहर लगे नल में स्नान करके कपड़े बदलकर रामदेवरा निकल गया। पहने हुए कपड़े मौके पर ही छोड़ गया। जिससे परिजनों को अनहोनी होनी की आशंका हुई। कपड़े बदलकर जाते हुए रामेश्वरलाल के फुटेज सीसी टीवी कैमरे आए हैं।

2 min read
Google source verification
अजब-गजब ...और रामेश्वर लाल पहुंच गया जैसलमेर

अजब-गजब ...और रामेश्वर लाल पहुंच गया जैसलमेर

Rameshwar Lal reached Jaisalmer

उदयपुरवाटी. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक घटना ने परिजनों की नींद उड़ा दी। उदयपुरवाटी क्षेत्र से एक कर्मचारी ने पहले अपने कपड़े उतारे। नए कपडे़ पहन लिए। पुराने कपड़ों को वह जोहड़ (भरे हुए पानी ) के किनारे डालकर बिना बताए ही गायब हो गया। परिजन उसे पानी में तलाशते रहे, लेकिन वह गुपचुप जैसलमेर जिले के रामदेवरा पहुंच गया। पुलिस के अुनसार थाने में गांव वाली ढाणी छापोली निवासी सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता रामेश्वरलाल सैनी जलदाय विभाग में पंप चालक के पद पर कार्यरत हैं। सैनी 17 मार्च की शाम को जलदाय विभाग में रात्रि ड्यूटी पर गए थे। लेकिन दूसरे दिन सुबह घर नहीं पहुंचे। पिता के घर नहीं पहुंचने पर जलदाय विभाग में उनके साथ के कर्मचारियों से पूछताछ की और रिश्तेदारी में तलाश किया। लेकिन उसके पिता कहीं नहीं मिले। इस दौरान उनके पिता का थैला जलदाय विभाग में कार्यस्थल पर ही मिल गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कर्मचारी की तलाश शुरू की। पुलिस जांच करती हुई तीजों के जोहड़ पहुंची। जहां लापता हुए कर्मचारी रामेश्वरलाल के कपड़े बरामद हुए। पानी के किनारे रामेश्वरलाल के कपड़े बरामद होने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हो गई। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन कुछ सामने नहीं आया। इस दौरान मौके पर छापोली गांव के ही कुछ लोग आए और कहा कि रामेश्वरलाल रूणीचा के रामदेव मंदिर में सुबह कुछ लोगों को मिला था। मौके पर रामेश्वरलाल से मिलने वाले लोगों से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको रामेश्वरलाल मिला था और उनकी उससे बात भी हुई। जिसके बाद तय हो गया कि रामेश्वरलाल अपनी मर्जी से बिना किसको बताए रूणीचा रामदेवरा चला गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन रामदेवरा रवाना हो गए और पुलिस प्रशासन राहत की सांस ली।

रात्रि में कपड़े बदलकर निकला

रामेश्वरलाल रात्रि में दो बजे के करीब तीजों वाले जोहड़ के पास स्थित आश्रम के बाहर लगे नल में स्नान करके कपड़े बदलकर रामदेवरा निकल गया। पहने हुए कपड़े मौके पर ही छोड़ गया। जिससे परिजनों को अनहोनी होनी की आशंका हुई। कपड़े बदलकर जाते हुए रामेश्वरलाल के फुटेज सीसी टीवी कैमरे आए हैं।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग