28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस लाइन में दुष्कर्म के बाद कर डाली महिला की हत्या, IG की मौजूदगी में दिया वारदात को अंजाम !

Rape in Jhunjhunu Police : झुंझुनूं पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के सैकड़ों परिवार रहते हैं। दुष्कर्म/हत्या की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu criminal

jhunjhunu police

झुंझुनूं. जिले में सबसे सुरक्षित जगह माने जाने वाली पुलिस लाइन में सोमवार को दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई। यहां पुलिसकर्मियों के सैकड़ों परिवार रहते हैं। इसके बावजूद ऐसी घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। झुंझुनूं पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर डाली। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद एक मोबाइल के अलावा पैरों के निशान मिले। एफएसएल टीम की ओर से साक्ष्य एकत्र किए गए।

ADGP के सामने पुलिस अफसरों ने की छोटे बच्चों जैसी परेड, ठीक से दाएं-बाएं भी नहीं मुड़ सके DSP-SHO

दरअसल यह घटना वास्तविक ना होकर डेमा था। झुंझुनूं पुलिस लाइन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। ये तो मौका था आईजी एटीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ के पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण का। इस दौरान आईजी जोसेफ के समक्ष पुलिस कर्मियों ने घटनाओं से निपटने के दौरान त्वरित की जाने वाली कार्रवाई का प्रदर्शन किया। इससे पहले आईजी जोसेफ ने पुलिस लाइन में परेड़ का निरीक्षण किया।

वहीं निरीक्षण के दौरान दूसरी घटना (डेमो) में अज्ञात पिकअप सवार लाइन में घुस गए। पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया, लेकिन नाकाबंदी तोड़कर आगे बढऩे लगे जिसे पुलिसकर्मियों ने बैरिकेट लगाकर काबू किया।

क्राइम मीटिंग लेने के बाद में एसपी आफिस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी नरेश कुमार मीणा, सीओ शहर गोपाललाल शर्मा, सीओ ग्रामीण आहद खां, सीओ चिड़ावा सौरभ तिवाड़ी, सीओ बुहाना रामप्रकाश मीणा, सीओ नवलगढ़ प्रभातीलाल, सीओ खेतडी वीरेन्द्र कुमार सहित अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

जिले में साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश- आईजी

सक्रिट हॉऊस में आईजी एटीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बातचीत में बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के सवाल पर कहा कि झुंझुनूं में साइबर क्राइम को लेकर समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इस अपराधों में जुटे आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर उन तक पहुंचने के तरीकों के बारे में बताया है, जिससे इन अपराधों पर रोक लग सकेगी।

Story Loader