
OMG आरएएस अधिकारी की कार लूटने का प्रयास
Ras suneel kumar chouhan
खेतड़ीनगर(झुंझुनूं)@पत्रिका. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार चौहान की कार को लूटने का प्रयास किया गया है। चौहान वर्तमान में झुंझुनूं के बुहाना में उपखंड अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार कुम्हारों का मोहल्ला रींगस हाल बुहाना एसडीएम चौहान ने रिपोर्ट दी कि तीन सितम्बर की रात करीब बारह बजे गांव से स्वयं की कार में बुहाना आ रहा था। खरकड़ा बस स्टैंड के पास दस बारह युवक खड़े हुए थे। सभी ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। कार आते हुए देख आरोपियों ने सफेद बोलेरो को सड़क के बीच खड़ी कर ली। जिसके कारण चौहान ने खुद की कार को रोक ली। दो-तीन युवक पास आकर कार का शीशा खोलने को कहा। थोड़ा सा शीशा खोला तो उन्होंने कार से नीचे उतरने एवं कार में रखा हुआ सारा सामान देने को कहा। आरोपियों की बोलेरो के पास थोड़ा रास्ता दिखा तो चौहान अपनी कार को तेज रफ्तार से निकाल ले गए। आरोपियों ने पीछे से कार पर पथराव भी किया। उनकी कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। एसडीएम ने उसी दिन मौखिक सूचना दे दी थी, मामला गुरुवार को दर्ज करवाया है।
सीकर के रहने वाले
चौहान मूल रूप से सीकर जिले के रींगस के रहने वाले हैं। बाड़मेर में असिस्टेंट कलक्टर तथा सेड़वा में एसडीएम रह चुके। बीएससी करने के बाद उन्होंने बीएड भी कर रखी है।
Published on:
15 Sept 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
