20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिड़ावा में आज भरेगा बावलिया बाबा का मेला

चिड़ावा.परमहंस पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा के 106 वें निर्वाणोत्सव पर मंगलवार को बाबा की समाधि स्थली पर मेला भरेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सोमवार को नगरपालिका प्रशासन व सेवाभावी लोग मेला व्यवस्था में लगे रहे। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का जायजा लिया। इसी प्रकार गणेश घाट सेवा समिति की ओर से मंगलवार को बाबा की तपोस्थली भगीनिया जोहड़ से निशान यात्रा निकाली जाएगी।

2 min read
Google source verification
chirawa news

चिड़ावा में आज भरेगा बावलिया बाबा का मेला

चिड़ावा में आज भरेगा बावलिया बाबा का मेला

बाबा का 106 वां निर्वाणोत्सव, निकलेगी निशान यात्रा
चिड़ावा.परमहंस पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा के 106 वें निर्वाणोत्सव पर मंगलवार को बाबा की समाधि स्थली पर मेला भरेगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सोमवार को नगरपालिका प्रशासन व सेवाभावी लोग मेला व्यवस्था में लगे रहे। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का जायजा लिया। इसी प्रकार गणेश घाट सेवा समिति की ओर से मंगलवार को बाबा की तपोस्थली भगीनिया जोहड़ से निशान यात्रा निकाली जाएगी। जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाधि स्थली पहुंची। बाबा की बैकुंठी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बाबा के निर्वाणोत्सव को लेकर शहर को नीली पताकाओं से सजाया जा रहा है। निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
बाबा की महाआरती, 106 दीपक जलाए
चिड़ावा.बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव को लेकर साधना स्थली पर सोमवार शाम को गणेश नारायण भंडारा समिति की ओर से महाआरती की गई। जिसमें 106 दीपक जलाए गए। गोंद के लड्डू व दाल के बड़ों का प्रसाद बांटा गया।
कुंभनाथ दरबार की पुण्यतिथि पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम
मुकुंदगढ़.कस्बे के आराध्य संत कुंभनाथ दरबार की पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। ब्रह्म बगीची में कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। कामधेनु सेवा संस्थान ट्रस्ट के बाबा शैलेन्द्र नाथ ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 से 22 जनवरी तक हवन होगा। 22 जनवरी की रात को शेखावाटी के संतों के सानिध्य में भजन संध्या होगी। 23 जनवरी को महाआरती, भंडारा व संतों की विदाई का कार्यक्रम होगा।

गोपाल गोशाला में हुआ मैजिक शो
झुंझुनूं. गोपाल गोशाला में मकर संक्रांति के मौके पर मैजिक शो का आयोजन हुआ। जादूगर जेपी गर्ग ने विभिन्न मैजिक दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इससे पूर्व गोशाला में सुबह हवन सहित धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर ताराचंद गुप्ता, शशिकांत पंसारी, सुभाष क्यामसरिया समेत अनेक लोग मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग