
हिस्ट्रीशीटर के पास मिले रिवॉल्वर व कट्टे
झुंझुनूं. पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किए हैं। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि वृत्ताधिकारी बुहाना मुकेश चौधरी के सुपरविजन में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में गठित टीम व डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह ने खेतड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ सुनील गुर्जर निवासी चिरानी खेतड़ी को माकडो मार्ग से गिरफ्तार किया है। उसके पास कैरीबैग में हथियार मिले। एसपी ने बताया कि अनिल खेतड़ी में निजामपुर मोड पर एक विवादित जमीन कब्जे के लिए बड़ी घटना करना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उम्र 25 वर्ष, मुकदमे 18
आरोपी की उम्र अभी पच्चीस वर्ष है। उसके खिलाफ खेतड़ी, खेतड़ीनगर व सिंघाना में अठारह मामले दर्ज हैं। दो में उस पर दोष सिद्ध हो चुका। दो में दोष मुक्त व बरी हो चुका, शेष में ट्रायल चल रही है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से बातचीत:
पुलिस लगातार हथियार पकड़ रही है, इनको बनाने की फैक्ट्री क्यों नहीं पकड़ पा रहे?
: आरोपियों से उनके सोर्स का पता लगाया जा रहा है। अभियान चला रखा है, कार्रवाई जारी रहेगी।
: जिले में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कम है?
: वर्ष 2022 में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर पूरे राज्य में पहला स्थान बनाया था, इस बार भी कार्रवाई करेंगे।
: शहर से अनेक बाइक चोरी हो रही है, गिरोह को पुलिस नहीं पकड़ पा रही?
: हमने लगातार कार्रवाई की है। कोई विशेष मामला होगा तो उसे दिखवा लेंगे।
Published on:
09 May 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
