27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं के मंडावा में दस दिन रुककर गए थे ऋषि कपूर

कई पुरस्कार विजेता यह अभिनेता वर्ष 2013 में आई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग करने झुंझुनूं जिले के मंडावा आए थे। इस दौरान वे दस दिन यहां रुके थे। प्रेम रोग फिल्म का यह देवधर अभी भी मंडावा वासियों के दिलों में बसा हुआ है।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं के मंडावा में दस दिन रुककर गए थे ऋषि कपूर,झुंझुनूं के मंडावा में दस दिन रुककर गए थे ऋषि कपूर


मंडावा(झुंझुनूं). वर्ष 1979 में आई सुपर डूपर फिल्म सरगम में जयप्रदा के कहने पर डफली बजाने वाले ऋषि कपूर के निधन पर मंडावा भी गुमसुम हो गया। उनके चहेतों ने उनको श्रद्धांजलि दी। कई पुरस्कार विजेता यह अभिनेता वर्ष 2013 में आई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग करने झुंझुनूं जिले के मंडावा आए थे। इस दौरान वे दस दिन यहां रुके थे। प्रेम रोग फिल्म का यह देवधर अभी भी मंडावा वासियों के दिलों में बसा हुआ है।

#rishi kapoor in mandawa
कस्बे की हरलालका हवेली सहित कई स्थलों पर उन पर कई दृश्य फिल्माए गए थे। उस दौरान परिणीति चौपड़ा, सुशांत राजपूत व वाणी कपूर भी साथ थे। कपूर ने अपने फैंस के साथ अनेक फोटो खिंचवाएं थे। स्थानीय फोटो स्टूडियो के पवन कुमार व सुभाष टेलर ने बताया कि सादगी व सरल स्वभाव के ऋषि के निधन से काफी आघात लगा है। वे होटल डेजर्ट में रुकते थे। वे मिलनसार थे। हर किसी से मिलते और फोटो खिंचवाते थे। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चौपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में उनका नाम गोयल था। उन्होंने कैटरिंग करने वाली की भूमिका निभाई।

#rishi kapoor in jhunjhunu
पुत्र रणबीर भी आए-
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई फिल्म ये दिल है मुश्किल की शूटिंग करने मंडावा आए थे। तब अनुष्का शर्मा भी आई थी।

#rishi kapoor in rajasthan
ऋषि कपूर राज कपूर के बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते है। परम्परा के अनूसार उन्होंने भी अपने दादा और पिता के नक्शे क़दम पर चलते हूए फिल्मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए। मेरा नाम जोकर उनकी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने अपने पिता के बचपन का रोल किया था। बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फि़ल्म बॉबी थी, जिसमें उनके साथ डिंपल कपाडिय़ा भी दिखाई दी। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुई थी।
ऋषि कपूर के दो संतानें है रणबीर कपूर जो की एक अभिनेता है और रिदीमा कपूर जो एक ड्रैस डिजाइन है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजियां हैं। ऋषि कपूर अपने सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहते थे।