21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बेटी कार में से लौट रही थी झुंझुनूं कि सामने पशु आने से हो गया हादसा

चुड़ैला यूनिवर्सिटी में कार्यरत पदाधिकारी निधि यादव शनिवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब अपनी बेटी पायल यादव (19) व उसकी सहेली कार में सवार होकर यूनिवर्सिटी से झुंझुनूं की तरफअ रहे थे। थोड़ा सा आगे कार के सामने पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई। जिससे खंभा टूटकर पायल यादव पर गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
मां-बेटी कार में से लौट रही थी झुंझुनूं कि सामने पशु आने से हो गया हादसा

मां-बेटी कार में से लौट रही थी झुंझुनूं कि सामने पशु आने से हो गया हादसा

झुंझुनूं. सदर थाना क्षेत्र के चुड़ैला से झुंझुनूं आते वक्त कार के सामने पशु आने से अंनियंत्रित होकर खंभे से टकराने से कार में सवार बेटी की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।सदर पुलिस ने बताया कि चुड़ैला यूनिवर्सिटी में कार्यरत पदाधिकारी निधि यादव शनिवार दोपहर पौने 12 बजे के करीब अपनी बेटी पायल यादव (19) व उसकी सहेली कार में सवार होकर यूनिवर्सिटी से झुंझुनूं की तरफअ रहे थे। थोड़ा सा आगे कार के सामने पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई। जिससे खंभा टूटकर पायल यादव पर गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल निधि यादव को शहर के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार चल रहा है। जबकि पायल की एक सहेली के कोई चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने पायल के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में पायल की नानी कमला यादव निवासी आदर्श कॉलोनी (महेंद्रगढ़) ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।

मकान से 23 कार्टन शराब पकड़ी
झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. सदर पुलिस ने मदनसर गांव के एक खेत में बने रिहायशी मकान से अवैध शराब बरामद की है। हैड कांस्टेबल विक्रमसिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सब इंस्पैक्टर अंकेशकुमार के नेतृत्व में मदनसर गांव के एक खेत में बने सुमित जाटके मकान में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस टीम को 23 कार्टन अंग्रेजी व देशी शराब के मिले। परंतु आरोपी मौके पर नहीं मिला।