road accident in state highway : बगड़ कस्बे के बाइपास रोड़ पर शनिवार रात चार वाहनों की भिड़ंत में 9 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बाइपास पर ट्रक घूम रहा था। इसी दौरान उसके पीछे एक कार ट्रक के निकलने का इंतजार कर रही थी। इसी कार के पीछे दूसरी कार आकर रुक गई। तभी पीछे वाली कार को एक मिनी बस ने टक्कर मार दी। इस वजह से कार आगे खड़ी कार से जाकर टकराई। अगली कार ट्रक में जाकर घुस गई। चारों वाहन झुंझुनूं की तरफ से आ रहे थे। चारों की भिड़ंत में नौ लोग घायल हो गए। 108 की मदद से झुंझुनूं जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल भेजा गया। वहीं, रोड़ पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहनों को सड़क से हटवाकर रास्ता खुलवाया।