18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए झुंझुनूं में हनी सिंह के निशाने पर कौन-कौन थे? क्यों लूटना चाहता था डॉक्टर व ज्वैलर को!

कार लूट का आरोपी राकेश जाट उर्फ हनी राजपुरा तन घरडाना कला का रहने वाला है। यहां खेतड़ी रोड पर बिग मार्केट में कैफे चलाता है। हनी के एक दोस्त ने हरियाणा के मोहनपुर निवासी योगेश जाट से जान-पहचान करवाई। योगेश चिड़ावा में रहकर आर्मी की तैयारी करता है। ऐसे में दोनों में मेल-जोल बढ़ गया। योगेश ने ही हनी को हरियाणा के अन्य बदमाशों से मिलाया। जिसके बाद वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की गई। वह सूरजगढ़ क्षेत्र में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर भी चढ़ चुका।

3 min read
Google source verification
jhunjhunu news

जानिए झुंझुनूं में हनी सिंह के निशाने पर कौन-कौन थे? क्यों लूटना चाहता था डॉक्टर व ज्वैलर को!

hanny singh news


चिड़ावा(झुंझुनूं).सुलताना से आठ जुलाई को कार लूटने के आरोपी जिले के बड़े ज्वैलर्स, चिड़ावा के एक डॉक्टर व फाइनेंसर को लूटने आए थे, लेकिन प्लान गड़बड़ हो गया तो वे एक कार लूटकर चले गए।
एसपी की स्पेशल टीम व चिड़ावा पुलिस के सामने आरोपी राजपुरा तन घरड़ाना कलां निवासी राकेश कुमार जाट उर्फ हनी ङ्क्षसह ने यह सनसनीखेज राज खोला है।
डीएसपी आरपी शर्मा ने बताया कि बदमाश हनी ने हरियाणा के चार-पांच अन्य बदमाशों के साथ मिलकर आठ जुलाई को सुलताना से बिजलीकर्मी जगदीप लांबा की कार लूटी थी। कार लूट के बाद एसपी गौरव यादव के मार्गदर्शन में तथा एएसपी नरेशकुमार मीणा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस ने डीएसपी शर्मा की देखरेख में कार लूट के बदमाशों की तलाश की। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की इतला पर लूट में शामिल राजपुरा निवासी राकेश जाट उर्फ हनी को खेतड़ी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश ने पुलिस पूछताछ में कार लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। कार लूट के मामले में हरियाणा की नांगल चौधरी पुलिस ने नारनौल क्षेत्र के निवासी पवन उर्फ मोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जानिए कौन है हनी
कार लूट का आरोपी राकेश जाट उर्फ हनी राजपुरा तन घरडाना कला का रहने वाला है। यहां खेतड़ी रोड पर बिग मार्केट में कैफे चलाता है। हनी के एक दोस्त ने हरियाणा के मोहनपुर निवासी तथा वारदात में शामिल बदमाश योगेश जाट से जान-पहचान करवाई। योगेश चिड़ावा में रहकर आर्मी की तैयारी करता है। ऐसे में दोनों में मेल-जोल बढ़ गया। योगेश ने ही हनी को हरियाणा के अन्य बदमाशों से मिलाया। जिसके बाद वारदात को अंजाम देने की प्लांनिंग की गई। वह सूरजगढ़ क्षेत्र में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर भी चढ़ चुका।

फाइंनेशर को लूटने की प्लांनिंग-

robbary plan in jhunjhunu

कार लूट से पहले बदमाशों ने चिड़ावा में बिग मार्केट में फाइंनेस का काम करने वाले राकेश कुमार को लूटने की योजना बनाई। हनी ने अपने साथी योगेश व गैंग के अन्य साथियों को फाइनेंसर राकेश के पास अच्छा-खासा माल होने की जानकारी दी। क्योंकि हनी का कैफे व राकेश का ऑफिस एक ही मार्केट में है। ऐसे में उसे राकेश के कारोबार की पूरी जानकारी थी। हनी द्वारा रैकी किए जाने के बाद हरियाणा के बदमाश चिड़ावा पहुंचे। मगर इस दिन किसी कारणवश राकेश नहीं मिला। जिससे बदमाश वारदात में कामयाब नहीं हो सके। यहां से बदमाश दिल्ली से लूटी कार से बगड़ गए। बगड़ से बख्तावरपुरा के बीच डॉक्टर दंपति की गाड़ी लूटने के प्रयास किए। मगर गाड़ी चालक की समझदारी से वारदात नहीं हो सकी। जिसके बाद बदमाशों ने सुलताना में जाकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया।

ज्वैलरी शोरूम के ऊपर रहते थे बदमाश-
बदमाश हनी व उसका साथी योगेश जाट खेतड़ी रोड पर ज्वैलर्स के शोरूम पर बने मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने कमरे के नीचे संचालित एक ज्वैलर्स के संचालक को भी लूटने का प्लान बना रखा था। कार लूट के बाद बदमाशों ने झुंझुनूं जाकर ज्वैलरी के शोरूम की रैकी भी की। जिसे लूटने की प्लानिंग हो चुकी थी। मगर पुलिस के हत्थे चढऩे के कारण वारदात टल गई।

डॉक्टर को बनाना चाहते थे शिकार-
आठ जुलाई को बख्तावरपुरा के पास गाड़ी लूट की वारदात से बचे डॉक्टर को भी बदमाशों ने निशाने पर ले रखा था। जिसकी भी बदमाशों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी। डॉक्टर की गाड़ी लूटने में कामयाब नहीं होने के बाद से बदमाश खासे नाराज थे। गैंग का सदस्य हनी स्थानीय होने के कारण डॉक्टर को अच्छे से जानता था। ऐसे में बदमाशों ने जल्द ही डॉक्टर को सबक सिखाने की योजना भी बना ली थी।

राजपुरा में खाया खाना, खानपुर तक छोड़ा-
सुलताना में कार लूटने के बाद लुटेरे कच्चे रास्तों से होते हुए हनी के गांव राजपुरा पहुंचे। यहां बदमाशों ने हनी के घर पर रुककर खाना खाया। खाना-खाने के बाद बदमाश खानपुर चले गए। यहां पर कुछ देर रूके। बदमाशों ने लूट के काम ली दूसरी कार को खानपुर में छोड़ दिया। यहां से हनी व योगेश वापस आ गए। वहीं गैंग के तीन अन्य साथी हरियाणा फरार हो गए।

हनी ने मारी थी कार को टक्कर-
सुलताना में कार लूट के समय गाड़ी को हनी ही चला रहा था। हनी ने बिजलीकर्मी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। जिसे लूटने के बाद हनी ही इस गाड़ी को चलाकर ले गया। क्योंकि हनी का गांव सुलताना क्षेत्र में आता है। ऐसे में वह रास्तों का जानकार था।

यह थे पुलिस टीम में शामिल-
कार लूटेरों को पकडऩे के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गयाथा। जिसमें डीएसपी आरपी शर्मा, एएसआइ धर्मपाल यादव, विरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, हरिराम, प्रदीप डागर, अमित मोटासरा, शशिकांत शर्मा, अनिल कुमार, वीरपालसिंह, राकेश कुमार आदि शामिल थे। हनी को पकडऩे में अमित कुमार मोटासरा, अनिल कुमार व शशिकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा। टीम में शामिल सदस्यों को पारितोषित के लिए निवेदन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग