
संघ का स्थापना दिवस मनाया, शस्त्र पूजन किया
खेतड़ी. विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में संघ का स्थापना दिवस विजयदशमी उत्सव के रुप में शस्त्र पूजन के साथ मनाया गया। समारोह में संघ के जयपुर प्रांत के क्रीड़ा भारती प्रमुख कैलाशचन्द्र शर्मा मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग सिंह निर्वाण ने की।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यअतिथि कैलाशचन्द्र शर्मा ने विस्तार से संघ की स्थापना से लेकर आज तक की देश हित में संघ द्वारा किए जा रहे कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विजयदशमी के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। अंत में संघ के तहसील संघ चालक अशोक सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मदनलाल सैनी, किशन सिंह निर्वाण, पाबूदान सिंह, संजय सुरोलिया , रामकिशन शर्मा, अजय सिंह शेखावत सहित तहसील के अलग-अलग स्थानो से आए संघ के स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
बगड़. कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद जिलामंत्री सीएम भार्गव के नेतृत्व में शस्त्रपूजन के साथ भगवा रैली निकाली गई। रामलीला मैदान में बजरंगदल संयोजक बलबीर सैनी की अगुवाई में दादूद्वारा के अर्जुनदास व कथावाचक मदनमोहन के आतिथ्य में शस्त्र-पूजन कर भगवा संचलन को रवाना किया। जो मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, पीरामल गेट, चौराहा बस स्टेंड, तिराहा बस स्टेंड, बीएल चौक होते हुए रेखावाली ढाणी के गणेश मंदिर पहुंचा। जहां सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
पथ संचलन का मार्ग तय किया
उदयपुरवाटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के अवसर कस्बे में 21 अक्टूबर को होने वाले पथ संचलन शुक्रवार मार्ग तय किया गया। नगर कार्यवाह मोहन सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के अवसर कस्बे में निकलने वाला पथ संचलन का मार्ग तय किया गया। पथ संचलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेलमैदान से शुरू होकर पांचबत्ती, पुरानी सब्जीमंडी, चुंगी नंबर तीन, घुमचक्कर, शाकंभरी गेट, बस स्टैण्ड, पोस्ट ऑफिस, गोपीनाथजी का मंदिर, एसबीआई बैक से होते हुए संघ स्थान पहुंचेगा। जहां समापन पर जयपुर प्रांत के सेवा प्रमुख सूर्यप्रकाश का उद्बोधन होगा।
Published on:
21 Oct 2018 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
