24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: कौन हैं सचिन तंवर, बने प्रो कबड्डी लीग में सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी; जानिए इनका राजस्थान कनेक्शन

सचिन तंवर (Sachin Tanwar PKL) इस समय राजस्थान पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक तैनात हैं। प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

less than 1 minute read
Google source verification
Sachin Tanwar PKL Profile and Connection with Rajasthan, Know

Sachin Tanwar PKL Profile: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा। ईरान के मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह यहां सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी के पहले दिन आठ खिलाड़ियों ने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया। सचिन और चियानेह के अलावा गुमान सिंह, पवन सहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार भी नीलामी में 1 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाले खिलाड़ी रहे।

सचिन ने प्रो कबड्डी के छह सीजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। सचिन इस समय राजस्थान पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक तैनात हैं। सचिन तंवर के निजी सचिव संदीप सिंह तंवर ने बताया कि प्रो कबड्डी के अब तक के कुल 11 सीजन में पवन सहरावत 2.60 करोड़ रुपये के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट पर रहे हैं, लेकिन इस सीजन में सचिन तंवर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगी है।

एशियाड में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं सचिन तंवर

सचिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बढ़बर गांव के निवासी हैं। सचिन ने कक्षा पांचवीं से ही कबड्डी सीखनी शुरू कर दी थी। इसके बाद सचिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सचिन तंवर ने गांव की मिट्टी में खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारा है। खेल के प्रति दीवानगी ने सचिन को नए मुकाम तक पहुंचाया। वे 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। सीजन 11 के लिए उन्हें सबसे अधिक कीमत मिलने के बाद उनके गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Success Story: 6 साल तक यूपीएससी में होती रही फेल, सुसाइड करने का आया ख्याल, फिर एक दिन..