16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालासर: जानिए क्या है दर्शन का समय, किस एप पर कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे। एक दिन में करीब 3 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के चारों तरफ सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई।

2 min read
Google source verification
सालासर: जानिए क्या है दर्शन का समय, किस एप पर कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

सालासर: जानिए क्या है दर्शन का समय, किस एप पर कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

#salasar balaji
झुंझुनूं. सात माह से सालासर बालाजी के दर्शन की बाट जो रहे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी है। बाबा के भक्त गुरुवार से सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे। गुरुवार को बालाजी मंदिर के पट खुल जाएंगे। बालाजी महाराज के दर्शन के लिए हनुमान सेवा समिति व मन्दिर प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने बुधवार शाम को आरती के बाद मन्दिर परिसर में एप लांच किया। कमेटी के मांगीलाल पुजारी व बनवारी लाल पुजारी ने बताया कि यह एप मोबाइल के लिए है। मोबाइल में एप ओपन होने के बाद श्रद्धालुओं को अपनी डिटेल एडिट करने के बाद टोकन प्राप्त होगा। बालाजी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालु को मन्दिर प्रवेश के समय टोकन की प्रिंट कॉपी या मोबाइल में दिखाना होगा।

#salasar balaji churu
अबोहर धर्मशाला से होगा प्रवेश

हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने बताया कि श्रद्धालु को दर्शन करने के लिए अबोहर धर्मशाला के सामने से प्रवेश द्वार लगाया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं को मास्क व सैनेटाइजर करके दर्शन करने के लिए लाईन मे लगाया जाएगा। लाइनें ऐसी बनाई गई हंै जिसमें आर-पार श्रद्धालु एक दूसरे को नहीं देख सकेंगे।


यह रहेगा दर्शन का समय

सुबह 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे। एक दिन में करीब 3 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के चारों तरफ सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महावीर प्रसाद पुजारी, सम्पत पुजारी, पुरूषोतम पुजारी, श्रीराम पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, महेश पुजारी, बनवारीलाल पुजारी, रविशंकर पुजारी, मिठनलाल पुजारी, नागरमल पुजारी सहित पुजारी परिवार उपस्थित रहा।


ऐसे काम करेगा एप

जो श्रद्धालु सालासर बालाजी के दर्शन करना चाहता है। उन्हें अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा। इसके बाद आपको सालासर टोकन टाइप करना होगा। आपके सामने इंटरफेस आ जाएगा। आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और बाद में इसे खोलें। इसमें जानकारी चाही गई है। उसको भरकर सबमिट कर दें। ऐसे में आपका दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग