
इस खबर में जानिए झुंझुनूं के किस गांव में कब होगा सरपंच का चुनाव
झुंझुनूं. पंचायतीराज चुनावों की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिले की नौ पंचायत समिति क्षेत्र की 302 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में पंच व सरपंचों के चुनाव संपन्न होंगे। इधर आचार संहिता लगते ही शिलान्यास और उद्घाटन व लोकार्पण पर रोक लग गई है। अब संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। अनेक नेता तो क्रिकेट व अन्य खेलों में मुख्य अतिथि बनकर युवाओं को लुभाने में लग गए हैं। कई जगह गांवों के वाट्सएप ग्रुपों से प्रचार होने लगा है।
तीनों चरणो में झुंझुनूं जिले की 302 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए चुनाव होगा। इन सभी ग्राम पंचायतों में 3 हजार 554 पंच चुने जाएंगे। पहले चरण में 99 सरपंचों व 1119 पंचों के लिए मतदान होगा। सभी जगह सरपंच के चुनाव के अगले दिन उप सरपंच का चुनाव होगा।
sarpanch election news jhunjhunu
पहला चरण 17 जनवरी को
पहले चरण में 17 जनवरी को तीन पंचायत समिति झुंझुनूं, सिंघाना व सूरजगढ़ की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। झुंझनूं पंचायत समिति की 38, सिंघाना की 21 व सूरजगढ़ की 40 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।
आठ जनवरी को सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और नौ जनवरी को शाम तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद से चुनाव चिह्नों का आवंटन व अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 16 जनवरी को चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना हो जाएंगे और 17 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा।
-------------------------
दूसरा चरण 22 को
दूसरे चरण में 22 जनवरी को अलसीसर पंचायत समिति की 34, उदयपुरवाटी की 43, बुहाना की 23 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा।
द्वितीय चरण में 13 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 14 को नाम वापसी, चुनाव चिह्न का आंवटन व सूची का प्रकाशन, 21 को मतदान दलों की रवानगी और 22 जनवरी को मतदान किया जा सकेगा।
sarpanch news jhunjhunu
तीसरा चरण 29 जनवरी को
29 जनवरी को होने वाले तीसरे चरण में चिड़ावा पंचायत समिति की 29, नवलगढ़ की 46 और खेतड़ी की 28 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 जनवरी को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 21 को नाम वापसी, चुनाव चिह्नों का आंवटन व सूची का प्रकाशन, 28 को मतदान दलों की रवानगी और 29 को मतदान होगा।
Published on:
26 Dec 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
