
Neeru Yadav हॉकी वाली सरपंच नीरू ने केबीसी में जीते 6.40 लाख
बारह लाख पचास हजार का बारहवां सवाल पूछने से पहले बजा हूटर
Sarpanch Neeru yadav
झुंझुनूं बुहाना. बहुचर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति KBC में ग्यारह सवालों के सही जवाब देकर हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव व टाेंक जिले के साेडा गांव की एमबीए सरपंच छवि राजावत ने छह लाख चालीस हजार रुपए जीते। इसके अलावा इसी एपिसोड में सुपर संदूक कार्यक्रम में दस में से तीन सवालों के सही जवाब देकर तीस हजार रुपए अलग से जीते। इस प्रकार कुल छह लाख सत्तर हजार रुपए जीते।
बारहवां सवाल बारह लाख पचास हजार रुपए का था, लेकिन जैसे ही अमिताभ बच्चन ने सवाल शुरू किया, एनवक्त पर हूटर बज गया। समय समाप्त समाप्त होने के साथ खेल भी पूरा हो गया। इससे पहले ग्यारहवां सवाल था भारत की डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने इनमें से किस संगठन में मुख्य वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया। इसका सही जवाब दिया डब्ल्यूएचओ। दोनों के पास लाइफ लाइन के विकल्प बचे रह गए। वहीं नीरू यादव के गांव लाम्बी अहीर व उनके पीहर हरियाणा में हजारों लोगों ने अपने टीवी व मोबाइल में इसका प्रसारण देखा।
नहीं तो घर में झाडू-पौंछा में ही लगी रहती
नीरू के साथ शो में गई हॉकी टीम की खिलाडि़यों से भी अमिताभ बच्चन ने सवाल किया। इस पर एक लड़की ने कहा कि अगर हम हॉकी नहीं खेलती तो घर में बर्तन, झाडू-पौंछा में लगी रहती। सरपंच ने हमारे लिए हॉकी, ड्रेस व पूरी किट दी। खुद का दो साल का वेतन हमारे ऊपर खर्च किया।
अमिताभ बच्चन बर्तन बैंक को सराहा
अमिताभ बच्चन से सरपंच नीरू यादव के बर्तन बैंक की सराहना की। झुंझुनूं जिला की महिला हॉकी टीम भी अमिताभ बच्चन से रूबरू हुई। यादव ने केबीसी में जीती पूरी धनराशि आदित्री फाऊंडेशन के माध्यम से महिलाओं के उत्थान, बालिका खेल एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने पर खर्च करने की घोषणा की है। नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव लाम्बी अहीर की सरपंच है। उसने शादी ब्याह के लिए स्टील के बर्तनों का बैंक बना रखा है, ताकि गांव में कोई प्लास्टिक के कप व प्लेट का उपयोग नहीं करे।
-------------
बैंक में 5000 बर्तन
एमए तक पढी नीरू यादव ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि एक दिन उसने गाय को तड़पते हुए देखा। कारण सामने आया कि गाय प्लास्टिक के कप व प्लेट खा गई थी। इस कारण बीमार हो गई। इसके बाद उसने ठान लिया कि कि गांव में शादी-समारोह या अन्य किसी आयोजन में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होने देगी। ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और गायों को भी । ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पांच हजार बर्तन खरीदकर लाई और गांव में बर्तन बैंक की स्थापना की। गांव के किसी समारोह में ये बर्तन निशुल्क उपयोग लिए जाते हैं। नीरू ने पीएचडी भी कर रखी है। इनके एक बेटा विनित और बेटी अदित्रि है।
इंजीनियर पति करते हैं सपोर्ट
हरियाणा के नारनौल की रहने वाली नीरू ने बताया कि उसे आगे बढाने में पति अशोक यादव सबसे ज्यादा सपोर्ट करते हैं। यादव सार्वजनिक निर्माण विभाग में एक्सईएन हैं। वर्तमान में राजस्थान के नीमकाथाना जिले के खेतड़ी में कार्यरत हैं। नीरू ने बताया कि उसके पीहर हरियाणा में खेलों का माहौल है, ऐसा ही वह अपने ससुराल में करना चाहती है।
-----------------------
प्रेरणा तुलस्यान भी बैठ चुकी हॉट सीट पर
झुंझुनूं शहर की रहने वाली प्रेरणा तुलस्यान भी केबीसी में हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दे चुकी। वह भी राशि जीत चुकी।
Updated on:
12 Sept 2023 01:42 am
Published on:
12 Sept 2023 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
