30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तरबूज कर रहा निहाल, एक बीघा खेत में 20000 रुपए की बचत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के किसानों को तरबूज की खेती रास आ रही है। बडागांव, पातूसरी व आस-पास के गांवों में इसकी खेती खूब हो रही है। जहां पानी मीठा है वहां इसकी उपज अच्छी मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
tarbuj_farming.jpg

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के किसानों को तरबूज की खेती रास आ रही है। बडागांव, पातूसरी व आस-पास के गांवों में इसकी खेती खूब हो रही है। जहां पानी मीठा है वहां इसकी उपज अच्छी मिल रही है। पातूसरी गांव के किसान पुष्पेन्द्र जाट ने बताया कि उन्होंने कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार सेन के मार्ग दर्शन में जैविक तरबूज की खेती की। अगेती फसल ली।

आठ बीघा खेत से वह इस सीजन में अब तक डेढ से पौने दो लाख रुपए का मुनाफा कमा चुका। पूरे खर्चे निकालकर एक बीघा में करीब बीस हजार रुपए की बचत हो रही है। इसके अलावा उसने अपने तीन बीघा खेत में टमाटर, दो बीघा में टिंडा व दो बीघा में ककड़ी की खेती कर रखी है।

यह भी पढ़ें : YouTube की मदद से राजस्थान के युवक ने कर दिखाया अनूठा काम, घर के आंगन में लगाई अंगूर की बेलें

पुष्पेन्द्र ने बताया कि आगे बढ़ने के लिए किसानों को परम्परागत को छोड़कर नई तकनीक से खेती करनी होगी। मेहनत की जाए तो खेती भी अच्छा मुनाफा दे सकती है।

Story Loader