scriptउदयपुरवाटी में धारा 144 लागू, दर्जनों लोगों पर देशद्रोह का आरोप, कल सुबह 10 बजे तक का है ये अल्टीमेटम | Section 144 applicable in Udaipurwati Jhunjhunu | Patrika News

उदयपुरवाटी में धारा 144 लागू, दर्जनों लोगों पर देशद्रोह का आरोप, कल सुबह 10 बजे तक का है ये अल्टीमेटम

locationझुंझुनूPublished: Jan 08, 2018 06:43:05 pm

Submitted by:

vishwanath saini

उदयपुरवाटी कस्बा पूरी तरह छावनी में बदल हो गया। दोपहर बाद थाना परिसर में पुलिस-प्रशासन व दोनों पक्षों के बीच तीन दौर की वार्ता हुई।

udaipurwati
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) . कस्बे में रविवार रात सरकारी स्कूल के खेल मैदान में लगे हस्तशिल्प मेले में कथित फायङ्क्षरग व मारपीट के विरोध में सोमवार को कस्बा पूरी तरह बंद रहा। शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 लागू रही। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डेरा डाले रहे।

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोमवार सुबह लोग थाने के सामने जमा हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली।

यहां देखें अधिक तस्वीरें

लोगों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उदयपुरवाटी कस्बा पूरी तरह छावनी में बदल हो गया। दोपहर बाद थाना परिसर में पुलिस-प्रशासन व दोनों पक्षों के बीच तीन दौर की वार्ता हुई। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य मांगों को मंगलवार सुबह तक पूरा करने पर सहमति बनी।

VIDEO: यहां लगे PAK समर्थित नारे! देर रात हालात हुए बेकाबू, फायरिंग-उपद्रव-पत्थरबाजी-लाठीचार्ज

बस स्टैण्ड पर हुई सभा में विधायक शुभकरण चौधरी व उपद्रव में घायल हुए बजरंग दल तहसील संयोजक रोहिताश सैनी ने शांति की अपील करते हुए समझाइश की। एसडीओ शिवपाल जाट ने बताया कि धारा 144 लगने के साथ ही अब कस्बे में जुलूस, रैली, सभा आदि करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति कहीं भी सभा नहीं कर सकेगा।
ये रहे वार्ता में शामिल
इससे पहले थाना परिसर में विधायक शुभकरण चौधरी, कलक्टर दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एसडीओ शिवपाल जाट, गणेश गुप्ता, भाजपा के गीदाराम सैनी, पूर्व पार्षद भोमाराम सैनी, कांग्रेस की मीनू सैनी, केके सैनी, सीओसी जिला संयोजक नीतेश सैनी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक अशोक सैनी, विहिप जिला मंत्री सीएम भार्गव, विजयपाल सिंह भाटीवाड़, जिला सहसंयोजक कर्णवीर सिंह, जिला विद्यार्थी प्रमुख अंकित पारीक, एबीवीपी प्रदेश कमेटी सदस्य अंकित शर्मा, हनुमान गुर्जर कोट, राकेश जमालपुरिया, प्रदीप कनवा, सुभाष आढ़तिया आदि ने शांति व्यवस्था कायम करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि मुद्दों पर बातचीत की।
निष्पक्ष जांच करने के लिए मिले संगठनों के लोग
वहीं दूसरी तरफ बाबूभाई बारूदगर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज कच्छावा, इकरामुद्दीन खां, बाबूभाई कच्छावा, कासिम कच्छावा, शफी मुगल, इकराम मुगल, इमरान कच्छावा, पार्षद अजय तसीड़, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, एनएसयूआई नेता दिनेश ओलखा, बीरबल कटारिया आदि ने थाने में कलक्टर व एसपी से मिलकर व ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, भाजपा किसान मोर्चा नेता हरि सिंह गोदारा, रामनिवास बिजारणियां, युवा जागृति मंच अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सैनी आदि ने लोगों से शांति की अपील की है।
21 के खिलाफ मामले दर्ज, गिरफ्तारियां भी हुई
रविवार रात्रि में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस थाने में 21 नामजद व अन्य दर्जनों के खिलाफ देशद्रोह, आम्र्स एक्ट, जानलेवा हमले, भीड़ को उकसाने सहित कुल 10 धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पार्षद साकिब बारूदगर सहित माहिर खान, जावेद, शाहबाज़, अकरम, साजू, बाबू मणियार, रईस खान, खूबा उर्फ रिजवान, कल्लू, शौकत, युनिस खान, आरिफ, इलियास, शेर खान, रफीक, अकरम, इमरान, जब्बार, आसिफ, सब्बीर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हुड़दंग मचाने वाले अन्य करीब चार दर्जन के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। सुबह होने से पहले ही पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी तथा करीब एक दर्जन को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कुछ युवकों ने देशविरोधी नारे भी लगाए।

यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार उदयपुरवाटी के खेल मैदान में पिछले करीब एक सप्ताह से हस्तशिल्प मेला लगा हुआ है। मेले के अंतिम दिन रविवार को रात्रि में मेले में एक युवक ने एयरगन से फायर कर दिया। फायर करने वाले युवक को स्थानीय लोग पकड़कर पुलिस थाने ले जा रहे थे। इसी दौरान युवकों ने हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। मामला समझने से पहले ही हमला करने वाले युवकों ने नारों के साथ पुलिस थाने पर पत्थर बाजी भी शुरू कर दी। साथ ही फायर करने वाले युवक को लेकर जा रहे लोगों पर लाठियां भांजने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। अचानक हुए हमले में घायल का बीच-बचाव करने पहुंचे बजरंग दल तहसील संयोजक रोहिताश सैनी भी हमले का शिकार हो गए। हालांकि इस बीच फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरएसी तैनात

कस्बे में तनाव को देखते हुए एसपी मनीष अग्रवाल, डीएसपी प्रभातीलाल शेरावत व एसआई राजेंद्रसिंह भूकर सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों ने रात सवा नौ बजे से ही मोर्चा संभाल लिया। सुबह कलक्टर दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एएसपी नरेश मीणा, एसडीओ शिवपाल जाट, तहसीलदार ओंकारमल मूण्ड, सूरजगढ़ एसएचओ कमलेश चौधरी, गुढा एसएचओ अशोक चौधरी, सदर थानाधिकारी मदनलाल जैफ सहित जिले के सभी थानों के अलावा सीकर, जयपुर , बीकानेर रेंज से आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। इसके अलावा वज्र वाहन के साथ आंसू गैस से लैस हथियारबंद पुलिसकर्मी कस्बे के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे।

मंगलवार सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम
सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे विधायक शुभकरण चौधरी के साथ बजरंग दल के तहसील संयोजक रोहिताश सैनी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। साथ ही प्रशासन के आश्वासन पर मंगलवार सुबह 10 बजे तक आंदोलन वापस ले लिया है। साथ ही यह भी कहा कि मंगलवार सुबह 10बजे तक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज करने पर विचार किया जा सकता है।
इनका कहना है…
उदयपुरवाटी जैसे शांतिपूर्ण व सौहाद्र्रपूर्ण कस्बे में इस प्रकार की घटना वाकई चिंताजनक है। पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है। किसी भी हालत में कस्बे के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। -शुभकरण चौधरी, विधायक
हालात पूरी तरह लॉ एंड ऑर्डर के नियंत्रण में हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी दोषियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाएगी। -मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो