
झुंझुनूं. शहर में उस वक्त हड़कंपमच गया, जब कोतवाली थाना पुलिस ने बीस से ज्यादा चोरियों में लिप्त एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से दो ग्रीन सिटी, बाकरा रोड में रहते हैं और तीसरा सौरभ स्वामी चुरू जिले का रहने वाला, इस गैंग का मास्टरमाइंड निकला। दिन में ये आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर सुनसान घरों की तलाश करते। रात होते ही एक्शन शुरू-ताले टूटते, अलमारी खुलती और गहने-नकदी सब उड़ जाते। पुलिस पूछताछ में इन्होंने झुंझुनूं शहर समेत मलसीसर और गुढ़ा गोड़जी में 20 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।
28 मई को शास्त्री नगर निवासी नरेन्द्र सिंह जाट के घर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने 500 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्धों की CDR निकाली गई, टेक्निकल एनालिसिस किया गया और अंततः तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
अजय कुमार (25) — नायक जाति, निवासी भावठड़ी, हाल ग्रीन सिटी, झुंझुनूं।
राजकुमार उर्फ बीनू (24) — नायक जाति, भावठड़ी निवासी, हाल ग्रीन सिटी, झुंझुनूं।
सौरभ स्वामी (23) — निवासी लोहसना बड़ा, चूरू। गिरोह का मास्टरमाइंड। इसके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं।
इन इलाकों में की वारदातें कबूली:
-शास्त्री नगर में 5
-गुढ़ा रोड पर 4
आर्मी अस्पताल के पीछे कॉलोनियों में 3-4
पुरानी सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में 2-3
राणीसती मार्ग के आस-पास 2-3
मंडावा मोड़ व चूरू रोड के पास 5
हाउसिंग बोर्ड, सदर थाना और मलसीसर में भी वारदातें
सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा ने इशारा किया है कि गिरोह से और भी बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Published on:
15 Jul 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
