25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर सोमवार सुबह सात बजे से ही कतार लग गई। महिलाओं व पुरूषों ने लगभग चार घंटे इतजार किया। तब एक किसान को आधार कार्ड के आधार पर यूरिया के मात्र दो कट्टे दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

झुंझुनूं में किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया

Shortage Of Urea In Jhunjhunu


झुंझुनूं. दो मंत्री, दो सलाहकार व बीसूका उपाध्यक्ष के जिले में किसान यूरिया खाद के लिए लम्बी कतार लगाने को मजबूर हैं।
इस समय सरसों व गेहूं की फसल में ङ्क्षसचाई की जा रही है। ङ्क्षसचाई के साथ ही फसल में यूरिया डाला जाता है। इस समय यूरिया की मांग जिलेभर में बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिल रहा। जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर सोमवार सुबह सात बजे से ही कतार लग गई। महिलाओं व पुरूषों ने लगभग चार घंटे इतजार किया। तब एक किसान को आधार कार्ड के आधार पर यूरिया के मात्र दो कट्टे दिए गए।


----------------------------
सवाल: जिले में यूरिया की किल्लत चल रही है, क्या कारण हैं?
जवाब: जिले में कहीं भी किल्लत नहीं है। हर समिति में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।

सवाल:किल्लत नहीं तो इतनी लम्बी कतार सुबह सात बजे से ही क्यों लग रही है?
जवाब: यह तो किसान जानें। हमारे यहां किल्लत नहीं है। हर किसान को दो कट्टे यूरिया दे रहे हैं।

सवाल: जब किल्लत नहीं है तो दो ही कट्टे क्यों दे रहे हैं? चार या पांच क्यों नहीं?

जवाब: आधार कार्ड से दो कट्टे दे रहे हैं, ताकि सभी किसानों को यूरिया मिल सके। अब जल्द ही और यूरिया मंगवाया जाएगा। किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यह मामला कृषि विभाग का है। मेरा तो मॉनेटरिंग का है।
(रजिस्ट्रार सहकारी समितियां)