Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दावा: झुंझुनूं में एयरक्राफ्ट था

कनाडा में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित सुरोलिया नेे दावा किया है कि लोग जिसे संदिग्ध वस्तु समझ रहे हैं, वह हकीकत में एयरक्राफ्ट था। उसने एक सॉफ्टवेयर से इसे ट्रेक किया है।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

सॉफ्टवेयर में झुंझुनूं के आसमान में उड़ता नजर आ रहा एयरक्राफ्ट।

कनाडा में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित सुरोलिया नेे दावा किया है कि लोग जिसे संदिग्ध वस्तु समझ रहे हैं, वह एयरक्राफ्ट था। उसने एक सॉफ्टवेयर से इसे ट्रेक किया है। उसके अनुसार यह प्लेन दुबई से दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में रनवे पर जगह नहीं मिलने, मौसम खराब होने या अन्य किसी कारणों से यह 13 मई को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़ क्षेत्र में कई चक्कर लगाता रहा था। इस साॅफ्टवेयर के अनुसार जिस समय यह उड़ रहा था तब इसकी ऊंचाई लगभग पंद्रह हजार फीट थी। इसकी रफ्तार लगभग 284 थी। सुरोलिया ने एक वीडियो भी भेजा है, जिसमें एक एयरक्राफ्ट चक्कर लगाता नजर आ रहा है।

प्रशासन ने करवाया ब्लैक आउट

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, सूरजगढ़ और पिलानी उपखंड क्षेत्रों में सोमवार रात को आसमान में संदिग्ध वस्तु मंडराते की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन और जांच एंजेसियां अलर्ट मोड पर आ गई और छानबीन शुरू की है। सुरक्षा के लिहाज से चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना, बुहाना, मंड्रेला और सुलताना में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया। सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 8 बजे चिड़ावा की दिशा से एक ड्रोननुमा वस्तु पिलानी के लोहारू बाइपास होते हुए मोरवा की तरफ उड़ता देखा गया। इसके बाद यह ड्रोननुमा वस्तु सूरजगढ़, सिंघाना और सुल्ताना की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। मोरवा गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्रोननुमा वस्तु ने गांव की उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर करीब 6 से 7 चक्कर लगाए, जिसके बाद वह ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें हरकत में आ गईं और देर रात तक इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

घबराएं नहीं

आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई है, घबराएं नहीं, सतर्कता बरतें, कुछ इलाकों में ब्लैक आउट किया गया है।

-रामावतार मीणा, जिला कलक्टर, झुंझुनूं

छानबीन कर रहे हैं

मोरवा व डूलानियां समेत कई जगह आसमान में ड्रोन नूमा वस्तु देखने की सूचना मिली है। छानबीन कर पता करा रहे हैं।

-विकास धींधवाल, चिड़ावावृताधिकारी

चिड़ावा व पिलानी में ब्लैक आउट घोषित किया गया है। घबराएं नहीं।

-रणजीत सिंह, थानाधिकारी पिलानी