
यहां सस्ते में मिलेंगे गाडि़यों के स्पेयर पार्ट्स
झुंझुनूं. किसी भी गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स चाहिए तो झुंझुनूं के कबाड़ी मार्केट से ले सकते हैं। यह राजस्थान का सबसे बड़ा कबाड़ी मार्केट है, जहां हर तरह की गाडि़यां बिकने के लिए आती हैं। यही कारण है कि राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात आदि राज्यों से भी लोग यहां मोल-भाव के लिए पहुंचते हैं और अपने काम के स्पेयर पार्ट्स खरीद कर ले जाते हैं।
175 दुकानें, 2 हजार लोगों की रोजी-रोटी
झुंझुनूं के रोड नम्बर दो पर स्थित कबाड़ी मार्केट 54 साल पुराना है। यहां करीब 175 दुकानें हैं। करीब दो हजार लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। स्थिति यह है कि जगह कम होने के कारण बाहर रोड पर पुरानी गाडि़यों को काट कर उनके पार्ट्स अलग किए जाते हैं। इस कारण दो नम्बर दो पर जगह-जगह सड़क किनारे बस, ट्रक, ट्रेलर, कार आदि खड़े नजर आते हैं।
जुगाड़ के काम आते हैं पार्ट्स
कबाड़ी मार्केट में गाडि़यों के इंजन, साइलेंसर, टायर, व्हील प्लेट, बेयरिंग, सीट, स्टीयरिंग सहित तमाम स्पेयर पार्ट्स मिल जाते हैं। इनमें से ज्यादातर स्पेयर पार्ट्स जुगाड़ के काम आते हैं। कई लोग इन्हें खरीद कर घास/अनाज काटने की मशीन तैयार करते हैं। इसके अलावा ऑटोमोबाइल मार्केट के दुकादार यहां से जरूरत के स्पेयर पार्ट्स खरीद कर ले जाते हैं। कई लोग सीधे इस मार्केट से अपनी गाड़ी का खराब पार्ट्स खरीद कर ले जाते हैं।
सस्ते में मिल जाते हैं पार्ट्स
कबाड़ी मार्केट में बाजार से बहुत सस्ते भाव में स्पेयर पाटर्स मिल जाते हैं। यहां से बाइक का साइलेंसर खरीदने आए एक युवक ने बताया कि उसने 900 रुपए में साइलेंसर खरीदा है जबकि बाजार में इसकी कीमत करीब पांच हजार रुपए है। खास बात यह है कि यहां ब्रांडेड कम्पनियों के स्पेयर पार्ट्स मिल जाते हैं।
यूं होती है खरीदारी
राजस्थान या किसी अन्य राज्य में जब भी गाडि़यों की नीलामी होती है, वहां झुंझुनूं कबाड़ी मार्केट के व्यापारी पहुंच जाते हैं और बोली लगा कर गाडि़यों की खरीददारी करते हैं। ज्यादातर सरकारी विभागों में होने वाली नीलामी में यह गाडि़यां खरीदी जाती है।
कई राज्यों के लोग ले जाते हैं यहां से पार्ट्स
स्पेयर पार्ट्स हो या स्क्रेब। इनकी खरीददारी के लिए केवल राजस्थान के ही व्यापारी नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात से भी व्यापारी यहां आते हैं। कई व्यापारियों को जो सामान दिल्ली में नहीं मिल पाता, वह यहां उपलब्ध हो जाता है।
इनका कहना है
झुंझुनूं का कबाड़ी मार्केट पचास साल से भी ज्यादा पुराना है। जगह की कमी के कारण व्यापारी परेशान होते हैं। उन्हें मजबूरन रोड पर गाडि़यां खड़ी करनी पड़ती है। सरकार से जगह मिल जाए तो गाडि़यां खड़ी करने में आसानी होंगी।
-मोहम्मद रफीक, अध्यक्ष झुंझुनूं कबाड़ी मार्केट एसोसिएशन
Published on:
06 Feb 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
