
पचलंगी/झुंझुनूं/पत्रिका। मटकों में सीमेंट भरकर वेटलिफ्टिंग की तैयारी करने को मजबूर मंडावरा की बेटी कंचन गुर्जर को अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान पत्रिका में कंचन के जज्बे को उजागर करती खबर पढ़ने के बाद राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने खेल विभाग की टीम को उसके घर भेजा और उसे वेटलिफ्टिंग सेट उपलब्ध कराया। राज्य में नेशनल स्तर पर कबड्डी व वेटलिफ्टिंग में पदक विजेता कंचन का सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने का है।
हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के निर्देश पर झुंझुनूं के जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अजय प्रेमी, कोच आजाद सिंह, शेर सिंह बराला आदि सोमवार शाम कंचन के घर मंडावरा गांव की ढाणी गिराटिया पहुंचे। उन्होंने कंचन को वेटलिफ्टिंग सेट उपलब्ध कराया। टीम ने कंचन के साथ पिता कालूराम व माता शांति देवी का भी सम्मान किया। पूनिया ने उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया।
जज्बे को सलाम...
कृष्णा पूनिया ने कंचन से फोन पर बात की और उसकी समस्या को समझा। पूनिया ने राजस्थान पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए उसके जज्बे को सलाम करते हुए कहा आप मेहनत करो, हम तुम्हारे साथ हैं।
Published on:
04 Jul 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
