19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

csir में कार्यशाला शुरू

csir में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। संस्थान के स्मार्ट सेंसर एरिया विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला का विषय रीसेन्ट टेंडंस इन टासइयूसर्स एंड एक्युएटर्स रखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu

jhunjhunu

पिलानी. केन्द्रीय इलेक्टोनिकी अभियान्त्रिकी अनुसंधान संस्थान सीरी csir में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। संस्थान के स्मार्ट सेंसर एरिया विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला का विषय रीसेन्ट टेंडंस इन टासइयूसर्स एंड एक्युएटर्स रखा गया। उद्घाटन समारोह में सीरी संस्थान के पूर्व निदेशक एवं एसीएसआआर के कुलपति प्रोफेसर चन्द्रशेखर मुख्य अतिथि थे। सीरी निदेशक प्रो राजसिंह ने अध्यक्षता की। भारत सरकार के उपक्रम सेमिकंडकर आर लैबोरेटरी के निदेशक सुरिन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने विषय से जुडी जानकारी देते हुए इस के मानव उपयोगी पहलूओं पर प्रकाश डाला। इससे पहले प्रो राजसिंह ने संस्थान से जुड़ी जानकारी दी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Read More: कुश्ती प्रतियोगिता: महिलाओं व पुरुषों ने दिखाया दमखम

कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के डा भास्कर मित्रा एवं डा समरेश दास, आईआईटी जोधपुर के डा महेश कुमार एमएनआईटी जयपुर के डा सी पेरियार द्वारा देश में हेल्थ केयर,संचार क्षेत्र,लैब ऑन चिप, द्वारा गैर मानव पर दवा परीक्षण आदि मेम्स सेन्टर और प्रणालियों के विनिर्माण से जुडुी जानकारी दी।

Read More: वाहन चालकों के काम की खबर: समय रहते लगवाले यह, वरना नहीं होगा पंजीयन

इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा अजय अग्रवाल ने कार्यशाला के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। संचालन डॉ. अंकुश जैन ने किया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग