
बिना ट्रायल दलाल बनवा कर दे रहे लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट
जितेंद्र योगी
झुंझुनूं. जिला परिवहन कार्यालय के बाहर दलालों का कब्जा है। इनसे आपको ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट चाहिए तो कार्यालय में अंदर जाने की भी जरूरत नहीं है। कार्यालय के बाहर बैठे दलालों से आसानी से फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। भले ही आप ड्राइविंग लाइसेंस व फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए निर्धारित मापदंड पूरे करते हों या नहीं, आपका काम हो जाएगा। राजस्थान पत्रिका की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन में पत्रिका टीम ने डीटीओ कार्यालय के बाहर बैठे कुछ दलालों से ग्राहक बनकर बात की तो इसका खुलासा हुआ।
------------------------------------------
केस-01-सात-आठ को देना पड़ता है पैसा
ग्राहक-भाईसाहब फिटनेस सर्टिफिकेट चाहिए।
दलाल: बनवा देंगे। कौनसी गाड़ी है।
: 2005 मॉडल की पिकअप है।
काफी पुरानी है। 15 साल हो गए। असंभव है।
: किसी तरीके से फिटनेस बन तो जाएगी ना।
हां, बन जाएगी।
: पिकअप पर डीजे है, लानी पड़ेगी क्या।
हां, लेकर आनी पड़ेगी।
: बिना लाए काम नहीं चल सकता है क्या। आप लोगों की तो चलती है।
अगर आपकी पिकअप पर डीजे है तो आप एक काम करना किसी दूसरी पिकअप के आप वाली नंबर प्लेट लगाकर फोटो और वीडियो बनाकर ले आना।
: फिटनेस का पैसा कितने लगेगा।
19 हजार रुपए लगेंगे।
: बहुत ज्यादा पैसा है।
ज्यादा नहीं है। चार हजार रुपए तो अधिकारी ही ले लेता है। सात-आठ लोगों को पैसा देना पड़ता है।
------------------------------------------
केस-02-दो हजार रुपए और ज्यादा लगेंगे
ग्राहक- भाईसाहब गाड़ी की फिटनेस बनवानी है।
दलाल: कौनसी गाड़ी है।
: पिकअप है भाईसाहब।
बन जाएगी। अगर फिटनेस एक्सपायर हो गई तो 50 रुपए रोजाना के हिसाब से जुर्माना लेगा।
: क्या करना पड़ेगा।
गाड़ी को लेकर आना पड़ेगा। गाड़ी के नंबर प्लेट लगी हो और पीली पट्टी हो।
: गाड़ी पर डीजे है?
डीजेवाली है तो बात करनी पड़ेगी। दो हजार रुपए और ज्यादा लगेंगे।
------------------------------------------
केस-03-आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दे देना
ग्राहक-भाईसाहब लाइसेंस बनवाना है?
दलाल-बन जाएगा। नया है या पुराने को रिन्यू कराना है।
नया बनवाना है।
नए लाइसेंस के ढाई हजार रुपए लगेंगे।
: ढाई हजार रुपए ज्यादा है, कुछ कम नहीं हो सकते।
नहीं इतने ही लगेंगे।
: कितने दिन में मिल जाएगा लाइसेंस।
लर्निंग में तो एक महीना लगेगा। इसके बाद तुरंत हो जाएगा।
: डॉक्यूमेंट कौनसे-कौनसे चाहिए।
आधार कार्ड और मोबाइल नंबर।
: केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से बन जाएगा। मार्कशीट या फिर अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
नहीं आप तो केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दे देना।
------------------------------------------
केस-04दो दिन में मिल जाएंगे यहां के नंबर
ग्राहक-भाईसाहब दूसरे स्टेट की मोटरसाइकिल के नंबर झुंझुनूं के लेने हैं?
दलाल: मिल जाएंगे। कौनसा मॉडल है।
: 2016 मॉडल की यूपी नंबरों की बाइक है। कितना पैसा लगेगा।
12 हजार रुपए से अधिक लगेंगे। टैक्स वगैरह भी लगेगा।
: पैसा ज्यादा है।
नहीं आपको औसत पैसा बताया गया है। हो सकता है ज्यादा भी लग सकते हैं।
: कितने दिन में नंबर मिल जाएंगे।
दो दिन में मिल जाएंगे।
: अगर आपके जरिए ना कराकर परिवहन कार्यालय में नंबर के लिए अप्लाई करें तो पैसे कम होंगे
डॉयरेक्ट करा लीजिए......ज्यादा से ज्यादा क्या होगा दो-तीन हजार रुपए कम हो जाएंगे। इतने तो चक्कर लगाते-लगाते ही खर्च हो जाएंगे।
------------------------------------------
केस-05नए के 2800, रिन्यू पर 3500 लगेंगे
ग्राहक: भाईसाहब लाइसेंस एक्सपायर हो गया। फिर से बनवाना है।
दलाल: बनवा देंगे। कब हुआ था एक्सपायर। लाइसेंस कहा हैं।
: वह तो नहीं लेकर आए। पैसा कितने लगेगा।
नया बनवाने पर 2800 और रिन्यू के लिए साढ़े तीन हजार रुपए लगेंगे।
: क्या करना पड़ेगा।
कुछ नहीं आप तो वाट्सएप कर देना।
: पैसा ज्यादा है। कम नहीं हो सकते।
सौ-दो सौ रुपए कम कर देंगे। कार भी चला सकोगे।
: कार तो चलानी ही नहीं आती।
कार नहीं चलानी आती तो कोई दिक्कत नहीं है।
: कार्यालय में नहीं बन सकता है क्या।
डॉयरेक्ट नहीं बनेगा, गाड़ी चलाने के लिए कहेंगे और कुछ ना कुछ कमी निकाल देंगे।
Updated on:
12 Jul 2023 02:02 pm
Published on:
12 Jul 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
