27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई भर्ती की मांग, ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल

भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक आफिसर्स आर्गेनाइजेशन तथा ग्रामीण बैंक एम्पलाईज यूनियन इकाई बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उपाध्यक्ष अंकुर यादव के नेतृत्व मे क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से बैंक आफ बडौदा के ई. डी./सी.एम. डी.को बैंक में सभी कैडर में सीधी भर्ती के लिए ज्ञापन दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नई भर्ती की मांग, ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल

नई भर्ती की मांग, ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल

Strike In Rural Banks In jhunjhunu

झुंझुनूं. नई भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखाओं में सोमवार को हड़ताल रही। यह हड़ताल मंगलवार को भी रहेगी। इस दौरान कामकाज प्रभावित रहा। अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान ग्रामीण बैंक आफिसर्स आर्गेनाइजेशन तथा ग्रामीण बैंक एम्पलाईज यूनियन इकाई बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के उपाध्यक्ष अंकुर यादव के नेतृत्व मे क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से बैंक आफ बडौदा के ई. डी./सी.एम. डी.को बैंक में सभी कैडर में सीधी भर्ती के लिए ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अमृतपाल, संदीप चोटिया ,प्रेम प्रसाद, नजीर खान,रामगोपाल कुमावत व अन्य उपस्थित रहे।

बैंक बंद रहे


खिरोड़. कस्बे के गणपति मार्केट में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले जाने से खाता धारकों को परेशानी हुई।बैंक कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है जिससे बैंक दिनभर बंद रहा ।बैंक में आने वाले खाताधारकों सहित विभिन्न ग्राहकों को वापस बिना लेनदेन किए ही लौटना पड़ा। बैंक बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।