19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की स्ट्रॉंग गर्ल: 106 किलो वजन उठा लेती है रितु

रितु ने उदयपुर के कॉलेज से 15 दिसंबर को अंतर विवि प्रतियोगिता में 76 किलोभार वर्ग में 89 स्नैच एवं 106 क्लीन एंड जर्क का रिकॉर्ड कायम किया था। इससे पहले दौसा जिले के बांदीकुई में आयोजित ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी स्कोर के साथ रेकॉर्ड बनाया था।

2 min read
Google source verification
राजस्थान की स्ट्रॉंग गर्ल: 106 किलो वजन उठा लेती है रितु

राजस्थान की स्ट्रॉंग गर्ल: 106 किलो वजन उठा लेती है रितु


#Strong girl ritu jhunjhunu

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भूदा का बास में जन्मी रितु को अब लोग स्ट्रॉंग गर्ल ऑफ राजस्थान कहने लगे हैं। कहें भी क्यों नहीं.... यह अब एक बार में 06 किलो तक वजन उठा लेती है। इसने राजस्थान राज्य क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रॉग गल्र्स ऑफ राजस्थान का खिताब जीता था।
किसान हवा सिंह व गृहिणी सरोज सिंह की बेटी रितु ने अब एक बार फिर से वेट लिफ्टिंग की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है। नागार्जुन विश्वविद्यालय गुटूर आंध्रप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रितु ने 76 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। स्नैच 84 एवं क्लीन एंड जर्क 95 में कुल 179 किलोभार वर्ग वजन उठाकर रितु ने कांस्य पदक जीता है।

#Strong girl ritu jhunjhunu

रितु ने पेसेफिक विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से चैंपियनशिप में भाग लिया। उदयपुर कॉलेज से एमबीए कर रही रितु का खेलों इंडिया विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में भी चयन हो चुका हैं। चैंपियनशिप मार्च महीने में बेगलुरु में आयोजित की जाएगी। साथ ही भुवनेश्वर में 20 से 28 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी रितु राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच उदयभान सिंह गुर्जर ने कहा आगामी प्रतियोगिताओं में रितु से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

#Strong girl ritu jhunjhunu
गुर्जन ने बताया कि रितु ने वेट लिफ्टिंग की शुरूआत वर्ष 2015 में टीवी में चैंपियनशिप देखकर की थी। रितु ने उदयपुर के कॉलेज से 15 दिसंबर को अंतर विवि प्रतियोगिता में 76 किलोभार वर्ग में 89 स्नैच एवं 106 क्लीन एंड जर्क का रिकॉर्ड कायम किया था। इससे पहले दौसा जिले के बांदीकुई में आयोजित ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी स्कोर के साथ रेकॉर्ड बनाया था। रितु अब तक चार ओपन नेशनल और छह ओपन स्टेट टूर्नामेंट खेल चुकी है। इसके अलावा वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग में रजत पदक, उदयपुर में जूनियर स्टेट पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र में रजत पदक, जालौर में आयोजित वेट लिफ्टिंग व पॉवर लिफ्टिंग दोनों में स्वर्ण पदक जीत चुकी।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग