20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ये आठवीं की छात्रा यूं सेकंडों में लिख देती है अरबों का पहाड़ा, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

राजस्थान के झुंझुनूं जिले की छात्रा वंशिका सेकंडों में अरबों का पहाड़ा लिखकर सबको चौंका दिया।

2 min read
Google source verification
student vanshika write Billions of multiplication table within second

झुंझुनूं.

एक तरफ विद्यार्थियों को 40 तक पहाड़ा बोलने में कितनी परेशानी होती है तो वहीं राजस्थान के झुंझुनूं जिले की छात्रा वंशिका सेकंडों में अरबों का पहाड़ा लिखकर सबको चौंका दिया। जानकारी के अनुसार वंशिका जीवनी इंटरनेशनल स्कूल की आठवीं की छात्रा है। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में वंशिका ने सबसे कम समय में 11 अंंकों का पहाड़ा लिखा। जिसके लिए राज्यपाल सिंह ने वंशिका को 25 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने वंशिका से 11 अंकों का पहाड़ा लिखवाकर भी देखा। जिसे वंशिका ने तय समय से पहले ही पूरा कर दिया। जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा , महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर, एसडी शर्मा, पवन पारीक वंशिका के पिता मनोज शर्मा, माता वंदना शर्मा आदि उपस्थित थे। उधर, छात्रा वंशिका का जीवनी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव भगवती मील, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश वर्मा, प्रिंसीपल डॉ.विजयसिंह स्टाफ सदस्य मौजूद थे। गौरतलब है कि 14 अपे्रल को जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में हुए कार्यक्रम में वंशिका शर्मा ने महज 39 सेकंड में 11 अंकों का कठिन पहाड़ा लिखकर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। वंशिका को सम्मान मिलने पर कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल है। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

39 सेकंड में लिखा 11 अंकों का पहाड़ा
छात्रा वंशिका ने मात्र 39 सेकंड में 11 अंकों का पहाड़ा लिखकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।

Read More :

लापरवाही : शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सडक़ पर यूं पड़े मिले, अधिकारियों मे मचा हडक़ंप

सूरत रेप केस में हुआ बड़ा खुलासा, राजस्थान के सीकर की रहने वाली थी मां-बेटी, 35 हजार में यूं बिकी दोनों

बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजरी, खीर चूरमे का लगा भोग