19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब: 12 ज्योर्तिलिंगों तक पहुंच गया पैदल

सुभाष ने बताया कि सफर में यूं तो काफी परेशानी रही, लेकिन भाषा को छोड़कर ज्यादा कोई दिक्त नहीं आई। आरएसएस के स्वयंसेवक, बजरंग दल व विहिप ने भी ठहरने, भोजन व अन्य व्यवस्था की। पत्नी पिंकी भी हर जगह वाहनों से साथ पहुंचती रही।

less than 1 minute read
Google source verification
अजब-गजब: 12 ज्योर्तिलिंगों तक पहुंच गया पैदल

अजब-गजब: 12 ज्योर्तिलिंगों तक पहुंच गया पैदल

Subhash Nayak Jhunjhunu

बीए उत्तीर्ण पैंतीस वर्ष के युवक ने अनूठा रेकॉर्ड बनाया है। इस रेकॉर्ड में श्रद्धा है, जुनून है, आत्मविश्वास और पैदल चलने की हिम्मत। यह हैं राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा मोड निवासी सुभाष नायक। नायक ने झुंझुनूं से पैदल यात्रा शुरू की। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद सभी बारह ज्योर्तिलिंगों तक पदल ही पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद भगवान शंकर से विश्व में शांति व सभी के लिए मंगलकामना की। सुभाष ने बताया कि सफर में यूं तो काफी परेशानी रही, लेकिन भाषा को छोड़कर ज्यादा कोई दिक्त नहीं आई। आरएसएस के स्वयंसेवक, बजरंग दल व विहिप ने भी ठहरने, भोजन व अन्य व्यवस्था की। पत्नी पिंकी भी हर जगह वाहनों से साथ पहुंचती रही।


अनेक संगठनों ने किया स्वागत
वापस लौटने पर स्टेशन रोड स्थित परमवीर पीरू सिंह सर्किल पर अनेक संगठनों ने उनका स्वागत किया। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में पुष्पमाला, साफा, दुपट्टा आदि पहनाकर डीजे की धुन पर उनको घर तक लाया गया। इस दौरान महेश जीनगर, सुरेंद्र छावसरी, विश्व हिंदू परिषद के जयराज जांगिड़, पंकज टेलर, पार्षद बुधराम सैनी, पार्षद विजय सैनी, राकेश शहल, चंद्र प्रकाश जोशी, दिलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल , आनंद सिंह, विनोद नायक, रोनक नायक, राहुल, विनोद नायक, कार्तिक शर्मा सहित अन्य ने स्वागत किया। कार्यकम में नायक ने कहा कि जयराज की जांगिड़ ने उनको यात्रा के लिए प्रेरित किया।


यात्रा की शुरुआत
7 अगस्त 2022

यात्रा में दिन लगे
135

कुल यात्रा

8037 किलोमीटर

औसत

50 से 65 किमी हर दिन

यहां गए
केदारनाथ, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वरम, नागेश्वर, काशी विश्वनाथ, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग