18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Surajgarh 2023 एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके श्रवण कुमार व संतोष अहलावत

श्रवण कुमार पिलानी व सूरजगढ़ से कुल पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके। वहीं संतोष अहलावत एक बार विधायक व एक बार सांसद का चुनाव जीत चुकी है। यहां भाजपा पहले से संतोष अहलावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों ही एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Election Surajgarh 2023 एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके श्रवण कुमार व संतोष अहलावत

प्रत्याशी श्रवण कुमार व संतोष अहलावत

Rajasthan Assembly election 2023

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने फिर श्रवण कुमार पर ही विश्वास करते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां भाजपा पहले से संतोष अहलावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों ही एक-एक बार एक दूसरे को हरा चुके हैं। वर्ष 2008 के चुनाव में श्रवण कुमार जीते व संतोष अहलावत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2013 में संतोष अहलावत जीती व श्रवण कुमार को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वर्ष 2014 में संतोष अहलावत सांसद बन गई और उपचुनाव में श्रवण कुमार ने दिगम्बर सिंह को हरा दिया। अब 2023 के चुनाव में तीसरी बार दोनों आमने-सामने होंगे।

श्रवण कुमार पिलानी व सूरजगढ़ से कुल पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके। वहीं संतोष अहलावत एक बार विधायक व एक बार सांसद का चुनाव जीत चुकी है। श्रवण कुमार एक दिन पहले ही अरडावता आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व अन्य पदाधिकारियों से मिले थे। हरियाणा की सीमा से लगते सूरजगढ़ विधानसभा में अब नजर अन्य पार्टी प्रत्याशियों व निर्दलियों पर भी रहेगी। यहां पर बसपा प्रत्याशी कई बार भाजपा व कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ चुके। सूरजगढ़ जाट बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन यादव व एससी के वोट भी खूब हैं।

नहीं बदले चेहरे
कांग्रेस ने अभी तक चार जगह टिकट दिए हैं, लेकिन कहीं भी अपने प्रत्याशी नहीं बदले हैं। मंडावा से रीटा चौधरी, झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा के बाद अब सूरजगढ़ से श्रवण कुमार को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने अभी तक उदयपुरवाटी को छोड़कर कहीं भी चेहरा रिपीट नहीं किया है।


यहां टिकट का इंतजार

पिलानी और खेतड़ी में अभी तक दोनों ही पार्टियों ने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं उदयपुरवाटी में भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी, यहां कांग्रेस की टिकट का इंतजार है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग